August 7, 2025 6:07 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
गुजरात

अहमदाबाद में आग का गोला बना विमान… जानिए किस देश के कितने यात्री थे सवार?

गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार कुल 242 लोगों में कई विदेशी यात्री भी थे. प्लेन ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक वह हादसे का शिकार हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंड 787-8 यात्री विमान क्रैश हो गया है. पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट से टेकऑफ होने के बाद प्लेन मेघाणी नगर इलाके में एक मेंटल हॉस्पिटल पर गिरा. इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री थे.

किस देश के कितने यात्री

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोइंग 787-8 दोपहर 13 बजकर 38 मिनट पर टेक ऑफ हुई थी. इसमें 242 यात्री थे, इनमें 12 क्रू के सदस्य थे, बाकी 230 यात्रियों में सर्वाधिक 169 भारतीय थे. 53 ब्रिटिश नागरिक थे, 1 यात्री कनाडा का था और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.एयर इंडिया के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

 

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद एयर इंडिया की ओर से हेल्पलाइन जारी की गई है.एयर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी शुरू किया गया है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है और एयर इंडिया जांच कर रहे अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है.

Related Articles

Back to top button