August 11, 2025 8:35 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
उत्तरप्रदेश

ताऊ पर भतीजा बरसाने लगा डंडे, मार-मार कर चेहरे से निकाल दिया खून; दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घाटमपुर क्षेत्र स्थित सेन पश्चिम पारा के नयापुरवा गांव में भतीजे ने अपने 48 वर्षीय ताऊ की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान किसान शिव बालक राजपूत के रूप में हुई है.

घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, जब शिव बालक अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. तभी उनका भतीजा नीरज राजपूत, जो कथित रूप से नशे की हालत में था, वहां पहुंचा. दोनों के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि नीरज ने पास रखे फावड़े के डंडे से शिव बालक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

घायल अवस्था में मृतक के बेटे राहुल और रोहित उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में आरोपी नीरज ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की. किसी तरह जान बचाकर दोनों भाई अपनी मां अनीता के साथ पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि शिव बालक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घाटमपुर थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं. मुख्य आरोपी नीरज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मृतक के बेटे राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में केवल नीरज ही नहीं, बल्कि उसके पिता जगदीश, ग्राम प्रधान समर और रामविलास को भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. चारों के खिलाफ हत्या और गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.ट

क्या बोले एसीपी?

घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button