August 3, 2025 11:47 am
ब्रेकिंग
बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये हाल संकट में पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार…MP में बारिश-बाढ़ पर CM मोहन यादव की पैनी नजर, पल-पल की ले रहे अ... पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की... रवींद्र जडेजा की खातिर… LIVE मैच में बदले कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम ऐसा भी हुआ इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज! हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के इस फीचर से Google पर हजारों चैट हुईं ‘लीक’ सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, पूरी होगी हर इच्छा! सुबह की ये आदतें दिन में कम कर सकती हैं एनर्जी, आज ही करें बदलाव
बिहार

पटना: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान बक्सर जिले के सोनवर्षा थाने के चनवथ गांव के मुखिया पंकज कुमार मेहता के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार मेहता के रूप में हुई है. मृतक दानापुर थाना क्षेत्र के विजय विहार कॉलोनी में साधना कॉटेज हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक के रूम पार्टनर आर्यन ने बताया कि रविवार दोपहर वो अपने दोस्तों के साथ पटना इस्कॉन मंदिर घूमने गया था. वंहा से वो रात करीब साढ़े आठ बजे जब हॉस्टल आया तो देखा कि अंदर से कमरा बंद है. फिर जब उसने दरावाजा खोलने के लिए रोहित को आवाज दी, लेकिन रोहित ने दरवाजा नहीं खोला.

छात्र पंखे से लटका हुआ मिला

इसके बाद उसने हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों के साथ छात्रावास के मालिक को इस बात की जानकारी दी. फिर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो रोहित पंखे के हुक में फंदा बनाकर लटका हुआ मिला. मौके पर मौजूद हॉस्टल मालिक ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को दी. सूचना मिलने बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.

मृतक छात्र के पिता ने क्या बताया?

पुलिस और एफएसएल की टीम कमरे से सबूत इक्कठा कर जांच कर रही है. वहीं सूचना पाकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता पंकज कुमार मेहता ने बताया कि पहले रोहित बिहटा में रहकर फिजिक्स वाला संस्थान में पढ़ाई करता था. इसके बाद रोहित पटना चला आया. इस बार उसने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें उसके काम मार्क्स आए थे.

पिता ने बताया कि इसको लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था. हम लोग उसे बहुत समझाते थे. इसी वर्ष 11 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी. दो महीने पहले उसने सगुना खगौल रोड स्थित फिजिक्स वाला संस्थान ज्वाइन किया था.

Related Articles

Back to top button