August 3, 2025 1:39 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
खेल

शाहिद अफरीदी के दिल पर लगी चोट, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद ऐसे भड़कते दिखे

शाहिद अफरीदी तो भड़कने लग गए. चाहकर भी वो अपनी भड़ास को कैमरे पर नहीं दबा सके. ऐसा लग रहा है जैसे उनके दिल पर गहरी चोट लगी है. क्या ये भारतीय खिलाड़ियों करे उस फैसले का असर है, जिसके चलते 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2025 में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो गया. लगता तो ऐसा ही है. शायद शाहिद अफरीदी के लिए हजम करना मुश्किल हो रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ, पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया. तभी तो उनके मुंह से WCL में खेल रही टीम इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के लिए आलोचनाएं निकल रही हैं.

भारत के इनकार से अफरीदी को लगा धक्का?

ऐसी खबर थी कि WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया था. मतलब उन्होंने खेलने से मना कर दिया था. अब 15 में 5-6 खिलाड़ी अगर खेलेंगे ही नहीं तो प्लेइंग इलेवन बनेगी कैसे? नतीजतन, आयोजकों को मैच को रद्द करना पड़ गया. अब जैसे हर एक्शन का रिएक्शन होता है, ठीक वैसे ही भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद इस पर पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी रिएक्ट किया.

भारत-पाक मैच रद्द होने के बाद क्या बोले शाहिद अफरीदी?

शाहिद अफरीदी ने लास्ट मिनट पर मैच के रद्द होने की निंदा की. इस दौरान उन्होंने जो कहा उससे यही लगा कि उन्हें इस बात का गहरा धक्का लगा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. शाहिद अफरीदी ने कहा कि हम WCL में क्रिकेट खेलने आए हैं. भारत को अगर हमारे खिलाफ नहीं ही खेलना था तो उसे यहां आने से पहले मना करना था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ना सिर्फ आए, बल्कि प्रैक्टिस भी की और फिर अचानक से खेलने से मना कर दिया. अफरीदी ने आगे अपना वो राग भी अलापा, जिसे वो अक्सर अलापते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए.

शाहिद अफरीदी की वजह से तो मैच रद्द नहीं हुआ?

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच WCL 2025 में 20 जुलाई को मुकाबला बर्मिंघम में होना था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने की वजह शाहिद अफरीदी भी रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान का ये दिग्गज क्रिकेटर पहलगाम हमले के दौरान अपने विवादित बयान को लेकर खबरों में रहा था.

फाइनल में भारत-पाक आमने-सामने हुए तो क्या होगा?

भारत से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्हें इसके बदले पूरे 2 पॉइंट मिले, जिसके वो हकदार थे. उन्होंने कहा कि आगे के मुकाबले शेड्यूल के मुताबिक होंगे. नॉक आउट राउंड में हम कोशिश करेंगे कि भारत और पाकिस्तान के भिड़ने की नौबत ना आए. वहीं इन दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने पर फैसला उसी दौरान होगा.

Related Articles

Back to top button