August 3, 2025 8:57 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
पंजाब

ट्रैवल एजेंट की ठगी का पर्दाफाश, मामला दर्ज

नवांशहर: पहला पुर्तगाल तथा बाद में सिंगापुर भेजने के नाम पर 6.30 लाख रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैन्ट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में लवप्रीत कौर पुत्र संतोख सिंह निवासी गांव व डाकखाना घटारों जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि वह पहले सिंगापुर जा चुकी है जहां ट्रैवल एजैन्टी का काम करने वाला अमरप्रीत सिंह जो इंगलैंड गया हुआ है, के साथ हुई थी ।

जिसकी मार्फत उसके रिश्तेदार भी विदेश गए है जिसके चलते उसका उक्त एजैन्ट पर विश्वास बन गया था। उसने बताया कि उसने उक्त एजैन्ट के साथ पुर्तगाल जाने की बात की थी जिसके साथ उसका सौदा 9 लाख रुपए में तय हुआ तथा उसने उक्त एजैन्ट को 1 लाख रुपए की राशि विभिन्न तारीखों पर अदा कर दी। परन्तु उसने उसे पुर्तगाल नही भेजा तथा बाद में कहने लगा कि वह उसे सिंगापुर भेज सकता है जहां उसे क्लीनर का काम करना होगा तथा 2200 सिंगापुर डालर का वेतन मिलेगा तथा इसके लिए उसका 6 लाख रुपए खर्च आएगा।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उक्त एजैन्ट ने उससे 6.80 लाख रुपए ले लिए तथा उसे जो आई.पी.ए. लैटर भेजा वह फैक पाया गया। इसके बाद वह उसके पैसे वापिस करने में आनाकानी कर रहा है। उसने बताया कि पुलिस को शिकायत देने पर उसने 50,000 रुपए वापिस किए तथा शेष राशि वापिस करने का वायदा किया परन्तु वापिस नही की। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी एजैन्ट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना औड़ की पुलिस ने आरोपी एजैन्ट अमरप्रीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव मनसूरवाल जिला कपूरथला के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button