कथित धर्मांतरण के आरोप में हनुमान चालीसा का पाठ, दुर्ग में बजरंग दल का बवाल

दुर्ग: जामुल थाना इलाके के कैलाश नगर में रविवार को जमकर बवाल हुआ. दरअसल कैलाश नगर में चर्च में सुबह के वक्त प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे. इसी बीच किसी ने बजरंग दल को ये सूचना दी कि वहां पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए.
कथित धर्मांतरण के आरोप में हंगामा: बजरंग दल के सदस्यों का आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है. कथित धर्मांतरण के विरोध में बड़ी संख्या में आए बजरंग दल के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के सदस्य चर्च के सामने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरु कर दी. नारेबाजी के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
मौके पर पहुंची जामुल पुलिस: कथित धर्मांतरण और हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर जामुल पुलिस की टीम भी पहुंची. पुलिस की टीम ने पहले तो हंगामा शांत कराया भी प्रार्थना सभा में आए लोगों को वहां से निकाला. सभी बसों के जरिए थाने लाकर पूछताछ की गई. बताया गया कि जब बाहर हंगामा हो रहा था तब चर्च के भीतर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. ज्यादातर लोग घासीदासनगर और आस पास के क्षेत्रों से आए थे.
हमें हंगामे की खबर मिली थी. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और वहां से भीड़ को हटाया. हमने उनकी बातें भी सुनी. जिस जगह पर चर्च है वहां पर कई दूसरे राज्यों की नंबर प्लेट लगी गाड़ियां खड़ी मिली हैं. हमारी जांच जारी है. हमने चर्च के भीतर भी जाकर देखा. वहां पर प्रार्थन सभा का आयोजन किया गया था. सारी बातें अभी अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं. धर्मांतरण किया जा रहा था या नहीं इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. सभी बातें जांच का विषय है: हरीश पाटिल, सीएसपी छावनी
धर्मांतरण छत्तीसगढ़ में रहा है बड़ा मुद्दा: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर लंबे समय से विवाद चलता रहा है. कांग्रेस और बीजेपी अक्सर धर्मांतरण को लेकर एक दूसरे पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े करती रही है.