August 13, 2025 6:25 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
पंजाब

Jalandhar के सिविल अस्पताल में महिला के शव को लेकर बवाल, माहौल तनावपूर्ण

जालंधर : सिविल अस्पताल में महिला के परिवार वालों द्वारा जबरदस्त हंगामा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर महिला के हत्या के आरोप लगाए हैं। गौरव नाम व्यक्ति का कहना है कि, महिला की शादी 7 साल पहले फ्रैंडस कालोनी के रहने वाले सुमित नामक व्यक्ति के हुई थी और उसके 2 बच्चे बेटा और बेटी है।

गौरव ने बताया कि ताये की बेटी को लेकर परिवार वाले अकसर परेशान रहते थे,. क्योंकि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। इस दौरान परिवार वालों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि, महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। यही नहीं ससुराल वाले महिला का शव सिविल अस्पताल में रखकर मौके से फरार हो गए हैं। ससुराल वालों ने महिला के परिवार वालों को फोन करके बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है।

परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं कि महिला को पिछले 6 सालों से खाने को लिए रोटी नहीं दे रहे थे। इस मामले को लेक पंचायती फैसला भी हुआ था। पिछले 6 महीनों से ससुराल वाले महिला को उसके परिवार न मिलने देता था और न ही फोन पर बात करने देता था। परिवार वालों ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए कि गत रात उन्होंने महिला की हत्या करते तड़के सुबह उसका शव सिविल अस्पताल रखकर भाग गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पार्षद शैरी चड्ढा मौके पर पहुंची गए। परिवार ने इस की सूचना थाना 1 को भी दे दी है।

परिवार वालों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिवार वालों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि, अगर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम करके प्रदर्सन किया जाएगा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला के परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। महिला के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button