August 5, 2025 10:46 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएगी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक मासूम बच्ची घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई. परिजनों की शिकायत को शुरुआती तौर पर गंभीरता से न लेने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए प्रशासन ने अब एनडीआरएफ की टीम भी यमुना नदी में लगा दी है. बच्ची की तलाश की जा रही है.

कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के हिसामबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार साल की दिवंशी नाम की बच्ची अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई. बच्ची के पिता मुकेश जब नींद से जागे तो उन्होंने बच्ची को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिल सका तो परेशान होकर पिता कोतवाली जा ही रहे थे कि रास्ते में उन्हें पुलिस की टीम मिल गई. जब उन्होंने अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने अनसुनी करते हुए सिर्फ इतना कहा कि बच्ची यमुना में डूब गई होगी, जाकर तलाश करो.

पीड़ित पिता ने की शिकायत

पीड़ित पिता ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिल कर की है. जैसे ही इस मामले की जानकारी एसपी राजेश सिंह को हुई तो उन्होंने फौरन एक्शन लेने के आदेश दिए और बच्ची की गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज कराई. यमुना में भी गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए उतारा गया है. पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कोतवाल उर्मिला सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने उर्मिला सिंह को निलंबित करने के बाद के के यादव को चार्ज सौंपकर बच्ची की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. केके यादव ने कार्यभार संभालते ही प्रयागराज से एनडीआरएफ की टीम और स्टीमर भी मौके पर मंगवाए. साथ ही गांव में संभावित ठिकानों पर भी एक टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है.

बच्ची को तलाशने में जुटी पुलिस

कौशांबी पुलिस की लापरवाही ने एक पिता की उम्मीदों को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि अब प्रशासन हरसंभव प्रयास में जुटा है कि बच्ची को जल्द से जल्द तलाशा जा सके. अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की है. लोगों से मिलकर उन्होंने बच्चों के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. सोशल मीडिया पर बच्ची की फोटो की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि वह बच्ची को जल्द ही रेस्क्यू कर लेंगे.

Related Articles

Back to top button