August 5, 2025 2:28 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
धार्मिक

रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से क्या होता है?

अक्सर लोग धन प्राप्ति और महादेव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर कई चीजें चढ़ाते हैं. इन्हीं चीजों में से एक है शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना. सावन के महीने में शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना विशेष रूप से शुभ माना जाता हैखासकर अगर इसे गन्ने के रस के साथ चढ़ाया जाए. धार्मिक मान्यता है कि इससे भगवान शिव और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि रविवार को शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से क्या होता है.

शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना एक शभ कार्य माना जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. अगर आप शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से आपको कई चमत्कारी लाभ देखने को मिल सकते हैं. रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, परिवार में सुख-शांति और मधुरता आती है.

आर्थिक लाभ:- धार्मिक मान्यता के अनुसारशिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. सावन रविवार के दिन शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती हैजिससे धन संबंधी समस्याएं कम होती हैं.

महादेव की कृपा:- मान्यता है कि शिवलिंग पर गुड़ या गुड़ वाला जल चढ़ाने से भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में मनचाही सफलता और मनचाहा लाभ मिलता है.

पारिवारिक सुख:- ऐसा माना जाता हैकि शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही, कलह-क्लेश समाप्त होते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देता है.

मनोकामना पूर्ति:- धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव को गुड़ वाला जल चढ़ाने से मन की इच्छाएं पूरी होती हैंसाथ ही, यह उपाय रोग और शत्रुओं से भी छुटकारा दिलाता है.

Related Articles

Back to top button