August 5, 2025 1:59 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मनोरंजन

निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल में नजर आए मुकुल देव, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने फिल्म और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और एक्टर को पसंद भी किया गया. दुर्भाग्य से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी निराश हो गए. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर ने फैंस को इमोशनल कर दिया. इस फिल्म के ट्रेलर में मुकुल देव की भी अच्छी-खासी अपीयरेंस नजर आ रही है.

फैंस उन्हें ट्रेलर में देख इमोशनल हो गए साथ ही उन्हें याद भी किया. अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि जल्दी से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और एक बार फिर से लोग अपने चहेते एक्टर मुकुल देव को देख सकें.

टोनी पाजी बनकर आए मुकुल देव

सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में जैसे ही मुकुल देव की एंट्री होती है वैसे ही फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. सभी इमोशनल हो जाते हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही एक्टर के निधन पर सभी आंसू बहा रहे थे. और अब उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखा जाएगा. इस फिल्म में वे टोनी पाजी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अब वे एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी उसी कैरेक्टर में नजर आएंगे. ये फिल्म 13 साल बाद आ रही है. ऐसे में मुकुल देव की पर्सनालिटी भी पहले से काफी अलग लग रही है. निधन के पहले भी उन्होंने काफी वजन गेन कर लिया था.

जाते-जाते सबको हंसा गए मुकुल

मुकुल देव की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में रोमांस भी किया और एक्शन रोल्स भी किए. लेकिन जाते-जाते वे अपने फैंस को हंसाते हुए गए हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि मुकुल देव का इस फिल्म में कैरेक्टर फनी होने वाला है. जबकी उनका स्क्रीन टाइम भी अच्छा खासा रहने की उम्मीद है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि मुकुल देव ने जाते-जाते अपने फैंस को हंसी-ठहाकों की सौगात भी दी है.

कैसे हुई थी मुकुल देव की मौत?

मुकुल देव की बात करें तो उनका निधन 23 मई 2025 को 54 साल की उम्र में हो गया. वे दिल्ली में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था मगर हेल्थ कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब 13 दिन बाद ही वे दर्शकों को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते दिखाई देंगे.

Related Articles

Back to top button