August 3, 2025 1:41 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
उत्तराखंड

छोटे के साथ रहने के लिए भाभी ने बनाया देवर की हत्या का प्लान, दे डाली 5 लाख की सुपारी… हत्या के बाद कैसे खुली कहानी?

उत्तराखंड के हरिद्वार में देवर की हत्या मामले में पुलिस ने उसी की भाभी को गिरफ्तार किया है. मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता गांव का है. बीते 18 जुलाई को इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था. पहचान के बाद मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई. मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दी और हत्या की आशंका जताई. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक भाभी का किसी दूसरे युवक के साथ चक्कर चल रहा था. हालांकि, देवर उसके रास्ते का कांटा बना हुआ था. इस कांटे को निकालने के लिए भाभी ने अपने आशिक के साथ मिलकर देवर को ठिकाने लगा दिया. हत्या के बाद भाभी के पूरे खेल का खुलासा होने पर पूरा परिवार हैरान हो गया.

मृतक युवक का उसकी भाभी के साथ जमीन का भी विवाद था. देवर के जमीन पर कब्जा कर आशिक के साथ रहने के चक्कर में महिला ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर देवर को रास्ते से हटा दिया. यानी उसकी हत्या करवा दी. आरोपियों में मृतक की भाभी सोनिया, उसका प्रेमी छोटा और अकबर शामिल है. छोटा और अकबर हजाराग्रांट, जबकि सेनिया खालाटीरा गांव की है. बताया जा रहा सोनिया पति के साथ हैदराबाद रहती थी और वहीं से उसने देवर के हत्या की साजिश रची. सोनिया ने इसके लिए प्रेमी छोटा को पांच लाख रुपये का लालच दिया था. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार चापड़, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.

भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा

दरअसल 18 जुलाई को सिडकुल क्षेत्र थाना के डालूवाला मजबता इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान भूरी सिंह के नाम से हुआ था जो खालाटीरा गांव का रहने वाला था. 20 जुलाई मृतक के भाई राकेश ने थाना सिडकुल में हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया. इसके बाद मामले में पुलिस की टीम गठित की गई. सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद दो संदिग्धों छोटा और अकबर पर पुलिस को शक हुआ, क्योंकि हत्या वाली रात से ही दोनों गांव से लापता चल रहे थे. इसके बाद पुलिस इनके पीछे लगती है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

आशिक के साथ रहने के लिए करवाई हत्या

पुलिस ने दोनों आरोपी से सख्ती से पूछताछ शुरू की, इसके बाद छोटा ने पुलिस को बताया कि वह गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है. करीब दो साल पहले वह खालाटीरा गांव की सोनिया से जान-पहचान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया. करीब दो साल पहले सोनिया का पति हैदराबाद के अफजलगंज में घर बसा लिया. इसके बाद सोनिया की नजर गांव में रहने वाले अपने देवर के जमीन पर थी. सोनिया का प्लान था कि वह देवर की हत्या कर उसकी जमीन पर कब्जा कर लेगी और गांव लौटकर छोटा के साथ रहेगी.

Related Articles

Back to top button