कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया असंवैधानिक

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. मंगलवार तक चैतन्य बघेल ईडी की रिमांड पर है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है. ईडी की कारवाई के विरोध में कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया है. इस मामले में सत्ताधारी नेता हमलावर हो गए हैं.
“कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी गलत”: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को कबीरधाम जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता ली. डिप्टी सीएम ने कहा है “कांग्रेस ने बिना कारण के आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की है, जिसे वापस लेना चाहिए. जनता के साथ इस तरह का बरताव किसी राजनीतिक दल को नहीं करना चाहिए.” डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस किस कारण से आर्थिक नाकेबंदी कर रही है.
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा “क्या भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई ना की जाए, क्या कांग्रेस ये कहना चाहती है कि भ्रष्टाचारियों से कोई पूछताछ ना की जाए. क्या भूपेश बघेल और राहुल गांधी, प्रियंका गाधी और उनके पति कानून से ऊपर है. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने गिरफ्तार किया तो कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी कर रही है.यह पूरी तरह असंवैधानिक है, इन्हें वापस लेनी चाहिए. यह जनकल्याण के विषय के लिए नहीं है. यह विरोध प्रदर्शन गलत है, कांग्रेस को ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.