हिरण का शिकार करने वालों पर एक्शन, डॉग स्क्वायड की मदद से 3 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा: कबीरधाम में हिरण का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग ने 2 दिन की जांच और खोजबीन के बाद आरोपियों गांव से धरदबोचा. आरोपियों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. रविवार को आरोपियों ने हिरण को पकड़कर डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
हिरण के आरोपी हत्यारे पकड़े गए: वन विभाग ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया था. वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की. 48 घंटे तक चली जांच के बाद वन विभाग की टीम को अहम सुराग मिले. सुराग मिलने के बाद टीम ने शिकारियों की पतासाजी की. जांच में पता चला कि हिरण के मांस और खाल के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वन विभाग ने बताया कि हिरण की हत्या करने के बाद उसे झाड़ियों में पत्तों के बीच छिपा दिया. दिन के वक्त अगर वो उसे लेकर गांव जाते तो लोगों को पता चल जाता.
हिरण का मांस और खाल के लिए शिकार: जांच में पता चला कि शिकारी इस ताक में थे कि रात हो तो वो हिरण के शव को अपने घर ले आएं. सभी शिकारी आपस में मांस को बांट लें. लेकिन उससे पहले गांव वालों नें हिरण के छुपाए गए शव को देख लिया. गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में हिरण के शव को बरामद कर लिया गया. मुख्य आरोपी के बयान पर उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हिरण की हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया गया है.
पंडरिया ब्लॉक में मिला था हिरण का शव: गांव के लोग किसी काम से नेऊर से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर पत्तों में छिपाए गए मरे हिरण पर पड़ी. गांव वालों ने पास जाकर देखा तो पाया कि हिरण के छोटे बच्चे का शव है. शरीर पर चोट के भी निशान मिले. मुख्य आरोपी चिंताराम को सबसे पहले हिरासत में लिया गया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपने दो साथियों का नाम भी बताया. तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
शिकारियों पर कार्रवाई
- 17 जुलाई 2025: कांगेर वैली नेशनल पार्क में शिकारियों ने हिरण को तीर से घायल कर दिया. बाद हिरण ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया.
- 3 जून 2025:मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र से तेंदुए की खाल की तस्करी कर रहे दो शिकारियों को पकड़ा गया है. शहडोल और जनकपुर वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.
- 26 मई 2025: बलौदाबाजार में वन विभाग ने शिकारियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया. बारनवापारा अभयारण्य में शिकार करने की कोशिश में थे शिकारी.
- 11 मई 2025:गरियाबंद के छुरा वन परिक्षेत्र से तेंदुए का शव मिला. मृत तेंदुए के शरीर से कई अंग गायब मिले.
- 21 अप्रैल 2025:महासमुंद के बागबाहरा इलाके में एक तेंदुए और एक वन भैंसा का शव मिला. दोनों की मौत करंट लगाकर की गई.
- 31 मई 2025: नारायणपुर में पैंगोलिन की तस्करी और शिकार करने वाले तीन लोग पकड़े गए. बलौदा बाजार में जंगली सूअर के मांस के साथ 4 लोग पकड़े गए.
- 10 फरवरी 2025: धमतरी के तुमराबहार से जंगली सूअर का शिकार करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया.