August 5, 2025 9:53 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: रायपुर से लेकर बस्तर तक सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. चैतन्य बघेल से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि है कि सत्ता पक्ष केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर लगातार विपक्ष को जबरन जेल भेजने का काम कर रही है. कांग्रेस ने यहां तक दावा किया है कि उनके नेता देवेंद्र यादव और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को झूठे आरोपों में जेल भेज चुकी है. हालाकि देवेंद्र यादव जेल से छूट चुके हैं. कांग्रेस का कहना है कि वो सरकार के दबाव में आने वाली नहीं है. जनता के बीच जाकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी: कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को पटरी से उतारने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. आर्थिक नाकेबंदी से आम जनता और काम करने वाले लोग परेशान होंगे. कोरबा में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की आर्थिक नाकेबंदी जनता पर थोप रही है.

चंद्राकर का भूपेश बघेल पर पलटवार: भाजपा ने कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जोरदार हमला बोला है. पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इस प्रदर्शन का क्या उद्देश्य है, यह प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है. जब देवेंद्र यादव और कवासी लखमा जेल गए तो कांग्रेस ने प्रदर्शन नहीं किया और न ही नाकेबंदी की. चैतन्य बघेल तो कांग्रेस विधायक तक नहीं हैं. चंद्राकर ने कहा कि इस नाकेबंदी से साबित हो गया की पूरी कांग्रेस व्यक्ति पर केंद्रित है, उनकी जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है.

”कांग्रेस व्यक्तिनिष्ठ पार्टी है”: चंद्राकर ने कहा कि किसी भी संस्था के द्वारा कार्रवाई विधान सभा की कार्य सूची देखकर नहीं होती. स्थगन और ध्यान आकर्षण आया, इसलिए कार्रवाई हुई यह सब कहने की बातें हैं. इसलिए इस आंदोलन का कोई भी उद्देश्य नहीं है यह बात साबित हो गई है. इनको अन्य विधायकों, अन्य कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं हैं. यह व्यक्तिनिष्ठ पार्टी है.

रायपुर के इन जगहों पर आर्थिक नाकेबंदी

  • मैग्नेटो मॉल के पास हाईवे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन.
  • विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन.
  • दिलबाग ढाबा और साकरा में सांसद छाया वर्मा, अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन.
  • अभनपुर मोहन ढाबा के पास जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन.
  • आरंग रसनी के पास पूर्व विधायक शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन.
  • तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन.
  • बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button