August 3, 2025 1:37 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब...
दिल्ली/NCR

बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर तैरते दिखे लोग-नाव भी चलाई, पूर्व सीएम आतिशी ने शेयर किए वीडियो

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम लोगों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां उन्हें वॉटर लॉगिंग से जूझना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर ट्रैफिक जाम से भी उन्हें परेशानी हो रही है. वर्किंग डे होने के कारण नौकरी पेशा लोगों को और सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर की एक सड़क, जो स्विमिंग पुल बन गई थी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पुल के लिए धन्यवाद

आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पुल बनाने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसमें एक व्यक्ति वेस्ट विनोद नगर की एक रोड़ को स्विमिंग पूल बताकर तैर रहा है.

ट्रैफिक पुलिस खुलवा रही है जाम

दिल्ली में बारिश की वजह से MB रोड समेत कई जगह जाम लग गया है. हालांकि कई जगह ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक जाम को खुलवाने में सड़क पर तैनात दिखे. लेकिन वॉटर लॉगिंग के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जिसे खुलवाने में काफी समय लग रहा है.

दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह मिंटो ब्रिज के अंडरपास से गुजरते ट्रैफिक को भी दिखा रहे थे. वीडियो में वह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि इस बार अंडर पास जलमग्न नहीं हुआ है बल्कि यहां आराम से यातायात का आवागमन है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली बदल रही है.

Related Articles

Back to top button