August 5, 2025 2:27 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
मध्यप्रदेश

‘भाभी जी कैफे में आ जाओ प्लीज…’, पति के जिस दोस्त पर किया ऐतबार, उसी ने कर डाला कांड

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला अपने पति के दोस्त के कहने पर कैफे पहुंची. वहां उसके साथ जो कुछ भी हुआ वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था. पति का दोस्त उसे कैफे के एक सीक्रेट कैबिन में ले गया. आरोप है कि वहां उसने दोस्त की बीवी से रेप किया. महिला चीखती रही, मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की. बाद में जाते-जाते महिला को धमकी दी- ये बात किसी से न कहना. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मैं तुझे जान से मार डालूंगा.

पीड़िता ने पहले तो डर के मारे किसी से कुछ भी नहीं बताया. फिर उसने हिम्मत जुटाई और थाने जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने बताया- आधारताल निवासी एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक, मोहित पटेल ने उसे आधारताल के मून लाइट कैफे बुलाया था. उसने फोन करके पूछा था- भाभी जी आप कैफे आ जाओ प्लीज. मुझे कुछ बात करनी है. फिर वहां कैफे के केबिन में ले जाकर उसका रेप किया. इसके बाद मोहित ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

इसलिए किया था भरोसा

महिला ने कहा- मैंने तो इसलिए भरोसा किया क्योंकि मोहित मेरे पति का दोस्त था. मगर ये नहीं जानती थी कि वो किस इरादे से मुझे कैफे में बुला रहा है. मैं जैसे ही वहां गई वो मुझे कैबिन में ले गया. उधर पहले उसने मुझे छेड़छाड़ की. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ रेप किया. फिर धमकी दी कि अगर मैंने किसी को भी इस बारे में बताया तो वो मुझे मार डालेगा.

उठ रहे कई सवाल

आधारताल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी मोहित समेत कैफे संचालक अमन राठौर और प्रिंस रजक को गिरफ्तार किया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यह महिला आखिर आरोपी के बुलाने पर कैसे उसके पास चली गई ? पति के दोस्त पर भरोसा कैसे कर लिया ? इन तमाम सवालों पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. जांच के बाद ही इस पूरे मामले में खुलासा हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button