August 3, 2025 6:54 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
पंजाब

Punjab में नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवक फरार, मचा हड़कंप

 नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवकों के फरार होने का मामला सामने आया है। इस दौरान नर्स व पुलिसकर्मी पर हमले की भी सूचना है। जानकारी के मुताबिक, संगरूर जिले के गांव घाबदां स्थित नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवक फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मी मलकीत सिंह और एक नर्स पर हमला कर दिया। हमले में मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। पुलिसकर्मी मलकीत सिंह को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और फरार युवकों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

एनडीपीएस के तहत पकड़े गए थे आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरार हुए सभी युवक एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों में गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें नशा छुड़ाने के लिए इस केंद्र में भेजा गया था। सभी आरोपी आसपास के गांवों से ताल्लुक रखते हैं और नशे के गंभीर रूप से आदी थे। पुलिस ने बताया कि ये युवक पहले से ही भागने की योजना बना रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने उसे अंजाम दे दिया।

दवाई और भोजन देने के समय किया हमला

यह घटना उस समय की है जब केंद्र में उन्हें दवाई और रात का खाना दिया जा रहा था। इसी दौरान युवकों ने पहले नर्स पर हमला किया और भागने का प्रयास किया। जब पुलिसकर्मी मलकीत सिंह और अन्य स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मलकीत को पकड़कर मारपीट की। मलकीत सिंह को गर्दन से पकड़ कर टांगों पर वार किए गए, जिसके बाद वह बेहोश हो गए।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहली घटना नहीं है जब नशा मुक्ति केंद्र से मरीज भागे हों। इससे पहले जनवरी माह में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जब 7 जनवरी की शाम मरीजों ने खाने के बर्तन से शीशे तोड़कर भागने की कोशिश की थी। इसी तरह मोहाली के एक केंद्र से भी मरीज फरार हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार युवकों की तलाश के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button