August 2, 2025 9:58 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
हिमाचल प्रदेश

तब से 10 महीने बीत गए लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला: कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लेकर कांग्रेस पार्टी तक इसे लेकर मुखर हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस नेतादिग्विजय सिंह, नासिर हुसैन, गुलाम अहमद मीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें गुलाम अहमद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्टेटहुड देने का वादा किया था. मगर, अब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला है.हमने किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते नहीं देखा. ये मोदी जी की मेहरबानी है.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2021 में कहा था कि हम परिसीमन करेंगे, उसके बाद चुनाव करवाएंगे फिर जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुट रीस्टोर करेंगे.हमने उस समय कहा था कि पहले चुनाव करवाइए, स्टेट रीस्टोर कीजिए और उसके बाद परिसीमन करवाइए.

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चुनाव करवाए गए

उन्होंने कहा, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- परिसीमन के बिना चुनाव नहीं किया जा सकता, इसलिए पहले परिसीमन होगा, फिर चुनाव करवाए जाएंगे. उसके बाद जो भी प्रतिनिधि चुनकर आएंगे, उनके साथ चर्चा करके हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि परिसीमन हुआ और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चुनाव करवाए गए.

10 महीने बीत गए, कोई कदम नहीं उठाया गया

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के हलफनामे में लिखा था कि हम चुनाव करवाएंगे और उसके बाद स्टेटहुड वापस किया जाएगा.अब चुनाव भी हो गए. मुख्यमंत्री भी बन गए. काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स बन गए. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में एक रिजॉल्यूशन भी दिया गया कि अब स्टेट को रीस्टोर कीजिए. तब से आज तक 10 महीने बीत गए लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी लगातार राज्य के दर्जे के मुद्दे को उठा रहे हैं. उनकी सरकार साफ कह चुकी है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उनकी प्राथमिकता है.पहलगाम हमले के बाद भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. नीति आयोग की बैठक में भी इसे लेकर बात की थी.

Related Articles

Back to top button