August 3, 2025 9:08 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

भोपाल: BJP नेता का बेटा और भाई मिलकर चला रहे थे ड्रग्स रैकेट, मोबाइल में मिले लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो

मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो नशा, ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था. इस गिरोह के कुछ सदस्यों के राजनीतिक संपर्क भी सामने आए हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर बन गया है. एक आरोपी के मोबाइल से ड्रग्स और हथियार के साथ अश्लील वीडियो भी मिले हैं.

पुलिस कार्रवाई की शुरुआत उस समय हुई, जब पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख उर्फ आशु को ड्रग्स के साथ पकड़ा था. आरोपी लड़कियों को ये ड्रग्स फैट बर्नर सप्लीमेंट बताकर बेचते थे और फिर नशे की आदी बनाकर लड़कियों से ही ड्रग्स सप्लाई कराते थे. इन आरोपियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यासीन अहमद और शवार अहमद को भी गिरफ्तार किया.

आपत्तिजनक वीडियो बरामद

गैमन मॉल के पास आरोपियों की गाड़ी के आगे पुलिस ने गाड़ी लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया था. तलाशी में इनके पास से 100 ग्राम मेफेड्रोन, एक पिस्टल और एक सफेद स्कॉर्पियो बरामद की गई, जिस पर विधानसभा का पास लगा हुआ था. जांच में पुलिस के हाथ आरोपी यासीन के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले. इन वीडियो में महिलाओं और युवतियों को नशा देकर शोषण करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही करीब 20 वीडियो ऐसे भी मिले हैं, जिनमें लड़कों को बंद करके पीटा जा रहा है.

आरोपी यासीन अहमद मध्य प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता शफीक मछली का बेटा है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर आरोपियों की राजनीतिक नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, ‘विधानसभा पास के साथ पकड़ा गया यासीन 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुआ. क्या यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है? मुख्यमंत्री जी, कुछ तस्वीरें सार्वजनिक कर रहा हूं. अगर जनता को जवाब देंगे, तो व्यवस्था पर विश्वास बढ़ेगा.”

Related Articles

Back to top button