August 4, 2025 12:58 pm
ब्रेकिंग
‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा जालंधर के प्रमुख चौक पर एक बार फिर लहराएगा तिरंगा पंजाब के इन इलाकों पर मंडराया खतरा, बने चिंताजनक हालात 'पापा मुझे ले जाओ'... Punjab की बेटी की आखिरी पुकार रह गई अनसुनी, आज वो नहीं रही Jalandhar रेलवे स्टेशन पर बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे यात्रियों का स्वागत, रो पड़ी Smart City बिजली मीटरों को लेकर बड़ी खबर, पावरकॉम ने आखिरकार शुरू कर दी कार्रवाई एक्शन में रेलवे विभाग, Train में सफर करते समय भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो... बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट फिर विवादों में, नगर निगम कर बैठा ये बड़ी गलती!
मध्यप्रदेश

एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में मोबाइल… पुलिस के सामने बेखौफ होकर Reel बनाता रहा हत्या का आरोपी

आपने कभी सुना है कि क्या कोई हत्या का आरोपी पुलिस की कस्टडी में हो और रील बना रहा हो. जाहिर सी बात है आपने ऐसा नहीं ही सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक आरोपी को हथड़की लगी हुई है. आरोपी पुलिस की कस्टडी में है, लेकिन रील बना रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रीवा के संजय गांधी अस्पताल का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिए हैं कि मामले की जांच की जाए. जानकारी के अनुसार, ये वीडियो दो दिन पहले का है. जब चेकअप और इलाज के लिए आरोपी को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था. आरोपी को फुल वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. वो बखौफ होकर रील बना रहा था. वीडियो वायरल होने बाद पूरे मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया.

पुलिसकर्मियों से मांगा गया जवाब

आरोपी के साथ जो पुलिसकर्मी गए थे उनकी भूमिका भी संदिग्ध है. ऐसा पुलिस ने माना है. उन्हें नोटिस देकर उनसे जबाब देने के लिए कहा गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि पुलिस कस्टडी में रील बनाते हुए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वो एक मर्डर का आरोपी है. आरोपी का नाम वैभव ठाकुर है.

वैभव ठाकुर का आरोप है इसने साल 2018 के मार्च में रीवा के टीआरएस कॉलेज के भीतर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद एक बड़ा सवाल ये है कि एक हत्या के अपराधी के पास रील मोबाइल फोन कैसे आया.

Related Articles

Back to top button