August 3, 2025 5:27 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ

अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मय्यम (MNM) चीफ कमल हासन दिल्ली पहुंच चुके हैं. कल यानी शुक्रवार को वो राज्यसभा सांसद की शपथ लेंगे. इसी के साथ हासन आधिकारिक तौर पर DMK के साथ जुड़ गए हैं. इसके बाद ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके साथ गठबंधन कर सकते हैं. दिल्ली रवानगी से पहले चेन्नई में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते मुझे जो सम्मान मिला है, उसके साथ सभी कर्तव्यों का पालन करूंगा.

2017 में की MNM की स्थापना

कमल हासन ने 2017 में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम की स्थापना की थी. इसके दो साल बाद यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने किस्मत आजमाया था. मगर निराशा हाथ लगी. इस चुनाव में उन्हें केवल चार फीसदी वोट हासिल हुए. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी भाग्य आजमाया. 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कमल हासन ने कोयंबटूर दक्षिण सीट से चुनाव लड़े. मगर वो यहां चुनाव हार गए. बीजेपी के वनाथी श्रीनिवासन से उन्हें मामूली वोट के अंतर से हराया.

कमल हासन ने 2024 के लोकसभा चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था. मगर उनकी पार्टी ने डीएमके को समर्थन दिया था. यही कारण है कि कमल हासन को अब राज्यसभा में एक सीट मिल गई है. हासन ने इस बदलाव को समय की मांग बताया है.

मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा

दिल्ली पहुंचने के बाद कमल हासन ने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है. यह सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जनता को मुझसे काफी अपेक्षाएं हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा. भारतीय के रूप में दिए गए सम्मान के साथ इस कर्तव्य को पूरा करूंगा. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि संसद में ईमानदार और गंभीर रहूं.

Related Articles

Back to top button