August 5, 2025 6:40 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

कोरबा में रिंगर वैन हादसे का शिकार, एकलव्य स्कूल के दो टीचर्स की मौत, 7 घायल

कोरबा: गुरुवार को कोरबा में भीषण सड़क हादसे से चीख पुकार मच गई. कटघोरा-अम्बिकापुर हाईवे पर एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों को लेकर जा रही रिंगर वैन और माजदा ट्रक के बीच टक्कर हो गई.भीषण सड़क हादसे में शिक्षकों से भरे वाहन के परखच्चे उड़ गए.वाहन में सवार शिक्षकों को गंभीर चोटें आई थी. टक्कर इतनी तेज थी कि शिक्षिका अंजना शर्मा और मंजू शर्मा ने दम तोड़ दिया.

7 टीचर्स गंभीर घायल: हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 7 शिक्षकों को मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है . जहां सभी शिक्षकों का इलाज जारी है.

कैसे हुआ हादसा ?: यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह घटित हुआ.प्राप्त जानकारी के अनुसार पोड़ी-उपरोड़ा में संचालित एकलव्य विद्यालय में पदस्थ शिक्षक रिंगर वाहन से सुबह के वक्त रवाना हुए थे.वैन अभी तानाखार मुख्य मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार माजदा ट्रक के चालक ने इसे अपने चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में माजदा की टक्कर से भारी नुकसान हुआ.

टीचर्स और छात्रों का आई चोटें: वाहन में सवार शिक्षक और छात्रों को गंभीर चोटें आई है. बताया गया कि ग्राम नवागांव कटघोरा से ये सभी टाटा रिंगर में सवार होकर पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे. ये शिक्षक-शिक्षिकाएं किराए आदि के मकान में सपरिवार रहते हैं और एक वाहन से एकलव्य विद्यालय एक साथ आना-जाना करते हैं. गुरुवार को भी शिक्षकगण दीपांकर, अभय, राहुल, देवराज, अंजना, रिया, संगीता, शुभ्रा, मंजू, आदि करीब 12 लोग घर से रवाना हुए थे. तानाखार के पास इनकी रिंगर को अंबिकापुर की ओर से आ रही माजदा मालवाहक वाहन के चालक ने टक्कर मार दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. डायल 112 की मदद से सभी घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया.यहां से घायल 7 शिक्षकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा रेफर किया गया है. घायलों में 2 शिक्षक की हालत गंभीर थी, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है- धर्मनारायण तिवारी, कटघोरा थाना प्रभारी

ओवरटेक के दौरान हादसा: बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुई है. जैसे ही कार ड्राइवर ने आगे चल रही वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और बगल से कार को आगे बढ़ाया. उसी दौरान सामने से आ रही माजदा से टक्कर हो गई और कार एक बार पलटने के बाद वापस सीधे खड़ी हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. एक शिक्षिका के साथ मासूम बेटा भी था. जो बाल-बाल बच गया और जिसे मामूली चोट आई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button