August 3, 2025 5:18 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
बिहार

रात को 12 को बजे घर में घुसा मां का बॉयफ्रेंड… देखते ही बौखलाया बेटा, सिर पर डंडा मार कर दी हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी मां के प्रेमी की हत्या कर डाली. उसकी मां का मृतक से कई सालों से अफेयर चल रहा था. एक बार युवक ने अपनी मां को मृतक के साथ देखा भी था. युवक ने मां के प्रेमी की हत्या करने के बाद उसके शव को खेत में गाड़ दिया था. अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है.

ये मामला तुर्की थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां छाजन गांव के रहने वाले 26 वर्षीय युवक जीतू का 25 वर्षीय आरोपी अविनाश की 45 वर्षीय मां के साथ अवैध संबंध चल रहा था. अविनाश अपनी मां और जीतू के अवैध संबंध से परेशान था. पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ पकड़ा भी था. अब एक बार फिर से 7 मई को जीतू अविनाश के घर पर घुस आया था.

रात को 12 बजे घर में घुसा

अविनाश ने पूछताछ में बताया कि 7 मई को जीतू रात को 12 बजे उनके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था. अविनाश ने बताया कि उसने जीतू को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. क्योंकि जीतू अविनाश के रोकने पर भी अंदर जाने की जिद कर रहा था. ऐसे में जब दोनों की लड़ाई हुई तो जीतू भागकर खेत पर चल गया. उसका पीछा करते हुए अविनाश भी खेत पर गया.

खेत में गाड़ दिया था शव

अविनाश और जीतू के बीच खेत में भी लड़ाई हुई और इसी लड़ाई में अविनाश ने जीतू पर बांस के डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. ऐसे में अविनाश ने जीतू के शव को खेत में ही गाड़ दिया और वहां से चल गया. इसके बाद से जीतू लापता था. उसकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और जीतू की तलाश शुरू की. 22 मई को पुलिस ने जीतू का शव खेत से बरामद कर लिया. शव का पैर मिट्टी से बाहर निकल रहा था, जिसे देखकर गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी थी. जब शव को बाहर निकाला गया तो वह जीतू का शव निकला. उसके कपड़ों से उसकी पहचान हुई. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

7 महीने प्रेग्नेंट है जीतू की पत्नी

जीतू की पत्नी ने बताया कि उसकी एक पांच साल की बेटी है और साथ ही वह 7 महीने की प्रेग्नेंट भी है. इसके साथ ही जीतू की मां ने बताया कि उसके बेटे को गांव के रहने वाले रामदेव ने जान से मारने की धमकी दी थी. क्योंकि वह उसकी पत्नी से अक्सर फोन पर बात करता था. जीतू की मां ने उसी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि जीतू का शादीशुदा महिला से अवैध संबंध चल रहा था, जिसके बेटे ने ही उसकी हत्या की है.

Related Articles

Back to top button