August 4, 2025 1:14 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है. जीएमडी रोड स्थित एक मकान में चोरी करते समय एक युवक और युवती को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने दोनों को रस्सी से बांधकर सड़क पर बेरहमी से पीटा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं, जो संगठित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

जानकारी के अनुसार, अर्पना नामक महिला पहले उसी मकान में झाड़ू-पोंछा करने का काम कर चुकी थी. इस दौरान उसने घर की रेकी कर ली थी. सोमवार को जब मकान मालिक संजय राजपूत अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए हुए थे, तब अर्पना अपने पति दीपक उर्फ गग्गा के साथ घर में घुस गई.

मोहल्ले वालों ने दोनों को पकड़ा

लेकिन घर के अंदर मौजूद महिलाओं ने जब शोर मचाया तो मोहल्ले वालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें रस्सी से बांधकर सड़क पर पीटा गया. युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया, जबकि महिला को भी गंभीर चोटें आईं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बार-बार हाथ जोड़कर वीडियो न बनाने की गुहार लगाते दिखाई दे रही है.

लाखों के जेवर और कैश बरामद

कोतवाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक जोड़ी सोने के झुमके, तीन अंगूठियां, मांगटीका, लॉकेट, ₹5000 नकद, मोबाइल फोन, स्टील के बर्तन और अन्य घरेलू सामान बरामद किया है.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया है. उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 72/2025 के तहत धारा 305/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस दंपती ने और किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button