August 5, 2025 12:20 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
मध्यप्रदेश

शादी में देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा डांस, आ धमकी पुलिस, पहनाई हथकड़ी और…

शादी में एक देवर ने अपनी भाभी संग जमकर डांस किया. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत देवर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है. यहां एक शादी समारोह में युवक अपनी भाभी संग जमकर ठुमके लगा रहा था. भाभी भी उसके साथ खुशी से डांस कर रही थी. तभी देवर ने जेब से अवैध हथियार (पिस्टल) निकाला और उसे लहराने लगा.

देवर की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. पुलिस के पास जब ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया. उन्होंने देवर को ढूंढ निकाला. फिर हाथों में हथकड़ी पहनाए उसे थाने ले आए. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

मामला छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के सरबई रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में चंद्रपाल यादव उर्फ चंदू एक शादी समारोह में अपनी भाभी के साथ हाथ में अवैध हथियार लेकर डांस कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो एक मैरिज गार्डन का है. वीडियो सामने आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया है.

जबलपुर का वीडियो वायरल

इससे पहले जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए तमंचे पर डांस की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दो युवक महिला डांसरों के साथ नाचते हुए खुलेआम बंदूकें लहराते नजर आए. वीडियो 5 और 6 मई को हुए एक विवाह समारोह का था.

जानकारी के अनुसार, पावला गांव में शादी समारोह के दौरान बाहर से महिला डांसरों को बुलाया गया था. जैसे ही डांस कार्यक्रम शुरू हुआ, गांव के ही दो युवक विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी मंच पर पहुंचे. पहले तो दोनों ने भीड़ में बंदूक लहराई और फिर मंच पर मौजूद महिला डांसरों के साथ थिरकने लगे. इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों के साथ अभद्रता भी की. यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस पर भी पुलिस ने एक्शन लिया था.

Related Articles

Back to top button