August 5, 2025 8:35 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश

कारगिल में पिता ने लिया, अब बेटा ले रहा दुश्मन देश से लोहा; पत्नी बोली- करोड़ों सिंदूर की रक्षा में मेरा ‘सिंदूर’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने नापाक हरकत करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. अब बॉर्डर पर दोनों सेना आमने सामने है और हमारे बहादुर जवान मजबूती से डटे हुए है. उनके परिजन भी जीत के लिए आश्वत है. ऐसा ही एक परिवार कानपुर में है, जहां पिता ने ऑपरेशन कारगिल को अंजाम दिया था और बेटा ऑपरेशन सिंदूर के लिए सीमा पर डटा हुआ है.

सेना से रिटायर बहादुर सिंह का परिवार खुश है और खुशी की वजह है उनके घर का एक सपूत अजय राजावत बॉर्डर पर तैनात देश की रक्षा कर रहा है. परिवार में किसी के चेहरे पर ना डर है और ना शिकन. बहादुर सिंह ने खुद साल 2000 में ऑपरेशन कारगिल के दौरान दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे. वो सेना से रिटायर हो चुके है. इसके बावजूद आज भी वह बॉर्डर पर जाने को तैयार है.

पत्नी का दमक रहा चेहरा

दूसरी तरफ बेटे अजय की पत्नी का चेहरा भी दमक रहा है. उनको खुशी है कि उनका पति देश की बॉर्डर पर करोड़ों सिंदूर की रक्षा कर रहा है. वो भगवान की रोज पूजा करती है और मांगती है कि उनका पति और देश के सभी जवान जीतकर वापस आए. पत्नी का कहना है कि उनके ससुर और पति दोनों ने अपना जीवन देश की सेवा में दिया है और वो अपने बेटे को भी सेना में भेजने के लिए तैयार है.

हर मोर्चे पर मुस्तैद भारतीय सेना

ऐसे ही देश के लाखों जवान बॉर्डर पर तैनात है, लेकिन उनके परिजनों के चेहरे पर शिकन तक नहीं है. सभी जानते है कि दुश्मन परास्त होगा और देश की सेना विजय पताका लहराएगी. भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारतीय सेना हर मोर्चे पर मजबूती से मुस्तैद होकर खड़ी हुई है. भारतीय सेना जबाजी से हर खतरे से लड़ने के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button