August 15, 2025 12:51 am
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
मध्यप्रदेश

अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं, पार्टी से निकाले जाएंगे स्लीपर सेल: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भोपाल दौरे पर जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस बारात के घोड़े को रेस में भेज देती थी और रेस के घोड़े को बारात में भेज देती थी. एक रेस का घोड़ा होता है. एक बारात का घोड़ा होता है. मुझे मध्य प्रदेश में आकर पता चला कि तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी होता है. अब रेस का घोड़ा रेस में जाएगा. बारात का घोड़ा बारात में और लंगड़ा घोड़ा घर जाएगा. पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जो स्लीपर सेल हैं, उन्हें बाहर किया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के दबाव में बयान देते हैं. कुछ अपनी फ्रस्ट्रेशन मिटाने के लिए बयान दे देते हैं. कुछ बीजेपी को सहयोग करने के लिए बयान देते हैं. जिला अध्यक्षों के जरिए मैं भविष्य के 55 नेता तैयार करना चाहता हूं. बिना जिला अध्यक्षों के लोकल बॉडी चुनाव और विधानसभा चुनाव के टिकट तय नहीं होंगे.

जिला अध्यक्ष सिर्फ नाम का नहीं, काम का हो

जिला अध्यक्षों को लेकर राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि जिला अध्यक्ष सिर्फ नाम का नहीं, काम का हो. अगर काम नहीं करता है तो उसे हटा दिया जाएगा. जरूरी नहीं कि एक बार बना तो हमेशा बना रहे. जिला अध्यक्ष पर ये तय किया जाएगा कि लोकल बॉडी चुनाव में कांग्रेस के कितने वोट बढ़े कितने घटे.

पार्टी से निकाले जाएंगे स्लीपर सेल

राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारे पास 10 चेहरे हैं. प्रदेश कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी नहीं है. किसने कहा कि हमारे पास चेहरा नहीं है? उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी अब अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. हो सकता है कि पहले अनुशासनहीनता को नजरअंदाज किया गया हो, मगर अब नहीं. पार्टी में जो स्लीपर सेल हैं, उन पर नजर रखी जा रही है. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा, राहुल गांधी ने आज भोपाल में इंदिरा भवन में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व सांसद सज्जन वर्मा, विवेक तनखा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और शोभा ओझा भी मौजूद रहीं.

Related Articles

Back to top button