August 5, 2025 8:35 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Hoshiarpur में आज बजेंगे खतरे के सायरन, Mock Drill को लेकर DC ने जारी किए सख्त निर्देश

होशियारपुर : जिले में आज खतरे के सायरन बजेंगे। जिला प्रशासन की ओर से भारत सरकार और पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार 31 मई को सायं 8 बजे से 8:15 बजे तक जिले में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी.सी. आशिका जैन ने जानकारी दी कि मॉक ड्रिल एक रूटीन अभ्यास है, जिसका उद्देश्य नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफैंस) की तैयारियों को जांचना और मजबूत करना है।

डी.सी. ने बताया कि पहले शाम 7:58 बजे पूरे जिले में सायरन बजाए जाएंगे, जिससे लोगों को मॉक ड्रिल शुरू होने का संकेत मिलेगा। इसके बाद शाम 8 बजे से लेकर 8:15 बजे तक पूर्ण ब्लैकआऊट रहेगा। इस दौरान पूरे शहर की बिजली बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया 31 मई को दसूहा में मॉक ड्रिल संबंधी अभ्यास भी किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह महज एक पूर्व नियोजित अभ्यास है और लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और न ही घबराएं। नागरिकों को मॉक ड्रिल में सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से भाग लेना चाहिए। डी.सी. ने कहा कि इस अवधि में घरों के इनवर्टर व जेनरेटर बंद रखें। यदि किसी अनिवार्य कारण से इन्हें चालू रखना पड़े, तो सुनिश्चित करें कि लाइट की रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। उन्होंने व्यापार मंडल, दुकानदारों, बैंकों, ए.टी.एम. केंद्रों और मोबाइल टावर ऑप्रेटरों से अपील की कि वे इस दौरान सभी बाहरी व आटोमैटिक लाइटिंग, सोलर, सी.सी.टी.वी. सिस्टम बंद रखें, ताकि पूर्ण अंधकार सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सिविल डिफैंस के साथ-साथ जिले के सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, जिन्होंने पूर्व में भी प्रशासन को सहयोग दिया है, उनसे इस बार भी सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। डी.सी. ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी संबंधित विभागों को मुस्तैद रहना होगा ताकि किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तत्परता सुनिश्चित हो सके। बैठक में ए.डी.सी. निकास कुमार, एस.डी.एम. गुरसिमरनजीत कौर, सहायक कमिश्नर परमप्रीत सिंह, आर.टी.ओ. संजीव कुमार, डी.एस.पी. मनप्रीत शीमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button