August 5, 2025 12:56 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
दिल्ली/NCR

स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को सुखदेव कॉलेज में अपने एक भाषण के दौरान पहले की सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 75 साल आजादी के हो गए लेकिन पिछले कुछ सालों में दिल्ली में एक भी नया कॉलेज नहीं खोला गया. एडमिशन के समय अभिभावक भी परेशान होते हैं और स्टूडेंट भी परेशान रहते हैं. सीएम ने कहा कि लेकिन दिल्ली को ऐसा बनाना है कि यहां के कॉलेजों में देश भर के स्टूडेंट पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस रेग्युलेट करने वाला एजुकेशन बिल इस विधानसभा सत्र में लेकर आएगी.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि देश ने 2014 से प्रगति की एक नई राह पकड़ी है. लोगों को यह यकीन होने लगा है कि भारत अब सही दिशा में बढ़ रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं शहीद सुखदेव कॉलेज में 500 सीट और बढ़ा रही हूं.

आज कॉलेज के दिनों को किया याद

सीएम ने कहा कि मैंने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और शहीद सुखदेव कॉलेज से जुड़ी अपनी यादों को आज भी संजो कर रखती हूं.उन्होंने कहा कि यह जीवन का सबसे सुनहरा दौर होता है, जब भविष्य की नींव रखी जाती है. उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर गर्व होता है कि यहां के छात्रों को बेहतरीन प्लेसमेंट मिल रही है. अगर दिल्ली सरकार इस संस्थान पर खर्च करती है, तो वह महज खर्च नहीं, एक महत्वपूर्ण निवेश होता है.

देश की तरक्की में दे योगदान

सीएम ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों से अपील करती हूं कि देश की तरक्की में अपनी भूमिका को स्पष्ट करें और उसके लिए पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ें. यह कॉलेज देश के भविष्य को आकार दे रहा है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि बीते वर्षों में दिल्ली पिछड़ गई. पिछले 12 सालों में एक भी नया स्कूल या कॉलेज नहीं खोला गया.

दिल्ली को बनाएंगे शिक्षा का केंद्र

रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली को फिर से शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाया जाए. दिल्ली एक ऐसा हब बने जो पूरे देश में मिसाल बन जाए. सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से पूर्ववर्ती सरकारों का रवैया दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रति टकराव पूर्ण रहा, लेकिन अब समय आ गया है कि हम युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करें.

विपक्षी सरकार पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि सुल्तानपुरी में गरीबों के लिए बनाए गए 52 हजार फ्लैट तैयार होकर खंडहर बनने की कगार पर हैं, लेकिन अब तक किसी को सौंपे नहीं गए. पहले की सरकारों की सोच यही रही कि गरीब हमेशा गरीब बना रहे. आज पहली बार एक ऐसी सरकार सत्ता में है जो हर झुग्गीवासी को सम्मानजनक आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है. अब हमें सभी को एक साथ आकर इस बदलाव में भागीदार बनना होगा.

इस विधानसभा सत्र में आएगा एजुकेशन बिल

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस रेग्युलेट करने वाला एजुकेशन बिल इस विधानसभा सत्र में लेकर के आएगी. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा. पहली बार दिल्ली विधानसभा अब पेपरलेस होगी. सब कुछ डिजिटल हो गया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 500 किलो वॉट सौर ऊर्जा संयंत्र दिल्ली विधानसभा में लगा. दिल्ली विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है , नीतिगत परिवर्तन हो रहे हैं. दिल्ली में पॉजिटिव बदलाव चल रहा है. इस बार विधानसभा में एजुकेशन बिल भी लेकर आया जाएगा.

Related Articles

Back to top button