August 11, 2025 2:53 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल जालंधर में Crime का बढ़ता ग्राफ, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल!
राजस्थान

जहां 3 मंत्री कर रहे थे कार्यक्रम, उसी होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी… जांच में छूटे पसीने

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हॉलिडे इन और रैफल्स होटल समेत दो आलीशान होटलों में बम होने की धमकियां मिलने के बाद खाली करा लिया गया. होटल में बम होने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दोनों होटलों को खाली करा लिया गया. एक होटल में राज्य के तीन मंत्री मौजूद थे, जानकारी के बाद तीनों मंत्री ने होटल परिसर को छोड़ दिया. होटल हॉलिडे इन को मिली धमकी को जल्द ही एक झूठा मामला माना गया, क्योंकि बम और डॉग स्क्वॉड टीम की गहन तलाशी के बाद भी कोई विस्फोटक नहीं मिला.

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां के दो आलीशान होटलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने के बाद तुरंत खाली करा लिया गया. धमकी मिलने के समय राजस्थान के तीन मंत्री एक होटल में थे. हॉलिडे इन होटल में बम की धमकी के बाद में झूठी निकली, जबकि रैफल्स होटल में सुरक्षा व्यवस्था की जांच चल रही थी.

होटल में मौजूद थे तीन मंत्री

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मंत्री केके विश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक होलीडे इन होटल में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इसी दौरान होटल में बन होने की जानकरी ईमेल के जरिए मिली. जिसके बाद ये जानकारी मंत्री को दी गई. जिसके बाद होटल को खाली करा लिया गया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद मंत्री भी होटल परिसर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. वहीं बम और डॉग स्क्वॉड होटल की तलाशी में जुट गई

होटल में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेढम को धमकी के बारे में बताया गया और उन्होंने तुरंत लोगों को होटल खाली करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि तीनों मंत्री इसके तुरंत बाद परिसर से चले गए. अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) ललित शर्मा ने बताया कि बम और डॉग स्क्वॉड ने होटल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button