August 4, 2025 10:42 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

सरकार पीड़ित परिवार के साथ… CM विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की मौत पर जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 30 नागरिकों की मौत की आशंका है. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ. यहां आज सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने गया था. बैसरन में ये पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात सहित कई राज्यों से आए थे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

इस आतंरी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उचित कदम उठाने को कहा. पीएम मोदी के निर्देश पर हालात का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने इस आतंकवादी हमले को हाल के सालों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं अधिक बड़ा बताया है.

Related Articles

Back to top button