August 5, 2025 4:12 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

रामकृष्ण मिशन नारायणपुर फुटबाल टीम ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल सुब्रतो कप में करेगी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

नारायणपुर : जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 आयोजित की गई है. जिसमें रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर की अंडर-15 और अंडर-17 दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. बस्तर का प्रतिनिधित्व कर रही इन टीमों ने अब अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

अंडर 15 टीम ने नहीं गंवाया एक भी मैच : राज्य स्तरीय सुब्रतो कप में बस्तर की अंडर-15 टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया.जिसके अंतर्गत पहला मैच बस्तर और सरगुजा के बीच खेला गया. जिसमें बस्तर की टीम ने 5-0 से मुकाबला जीता. दूसरा मैच बस्तर और दुर्ग के बीच हुआ जिसमें बस्तर ने 11 गोल दागे. तीसरे मैच में बस्तर ने बिलासपुर को 3-0 से मात दी.

इस मुकाबले में तीनों ही गोल जयवर्धन ने दागे. चौथा मुकाबला बस्तर और रायपुर के बीच हुआ. जिसमें बस्तर ने जयवर्धन के गोल से 1-0 से जीत दर्ज की. अंडर 15 के खेले गए मुकाबलों में जयवर्धन ने कुल 5 गोल कर अटैकिंग लाइन को लीड किया. वहीं दीपेश, मधु और राजू ने भी गोलों की बौछार से विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी.

अंडर 17 टीम का भी जोरदार प्रदर्शन : वहीं अंडर-17 वर्ग की बात करें तो सतीश वड्डे की कप्तानी में धाकड़ प्रदर्शन किया.बड़े खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने अपने वर्ग में चारों मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. पहला मैच बस्तर और सरगुजा के मध्य खेला गया. जिसमें जिसमें 2-1 से मैच बस्तर ने जीता. सतीश वड्डे ने (2) गोल दागे. वहीं दूसरा मैच बस्तर और रायपुर के मध्य खेला गया. जिसमें बस्तर के मनोज नेताम के 1 गोल की बदौलत जीत हासिल की है.

तीसरा मैच बस्तर और बिलासपुर के मध्य हुआ. जिसमें 7 गोल से बस्तर ने जीत हासिल की. इस मुकाबले में बिलासपुर एक भी गोल नहीं कर सका.चौथा मैच बस्तर और दुर्ग के मध्य खेला गया. जिसमें 4-0 से बस्तर ने जीत दर्ज की. अंडर 17 मुकाबले में सतीश वड्डे ने कप्तानी के साथ-साथ 6 गोल दागकर टीम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में पहुंचाया.

इंटरनेशनल सुब्रतो कप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के छात्र खिलाड़ी अब सुब्रतो कप के अंतरराष्ट्रीय चरण में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह उपलब्धि ना केवल नारायणपुर या बस्तर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरवशाली क्षण है.इन खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद अथक मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. इसके लिए 25 जुलाई को रामकृष्ण मिशन आश्रम संस्थान के प्रमुख और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

राज्य स्तर पर अपराजेय प्रदर्शन कर इंटरनेशनल सुब्रतो कप में पहुंचने वाली रामकृष्ण मिशन नारायणपुर की यह टीम बस्तर में खेल क्रांति की नई शुरुआत है. यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि बस्तर अब सिर्फ संघर्ष नहीं, संघर्ष से निकले संकल्प और सफलता की पहचान बन रहा है. आने वाले वक्त में ये युवा खिलाड़ी देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button