धमतरी में चार दिनों की बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर 3 प्रतिशत बढ़ा

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हो रही बारिश से बांधों के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है. चार दिनों से हो रही बारिश से बांधों की स्थिति में सुधार आया है. 20 जुलाई तक गंगरेल बांध का जल 53.46 प्रतिशत रहा. 24 जुलाई को जलस्तर बढ़कर 56.26 प्रतिशत हो गया. इसी तरह अन्य बांधों की स्थिति में भी सुधार आया है.
बारिश के बाद गंगरेल डैम में कितना पानी: गंगरेल बांध के केचमेंट एरिया में बारिश हो रही है. यहां 24 जुलाई को 61 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. गंगरेल बांध का वाटर लेवल 344.70 मीटर है. बांध में 1935 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. बांध की लाइव स्टोरेज कैपेसिटी 27.079 टीएमसी है. अब तक बांध में 56.26 प्रतिशत पानी भर चुका है. बांध को लबालब भरने में अभी और बारिश की जरूरत है.
माडमसिल्ली बांध का जलस्तर: इसी तरह माडमसिल्ली बांध का जलस्तर 369.22 मीटर है. लाइव कैपेसिटी 1.46 टीएमसी है. अब तक यहां 25.59 प्रतिशत पानी भर गया है. चार दिनों पहले इस बांध में 21.91 प्रतिशत पानी भरा था.
सोंदूर बांध की स्थिति: सोंदूर बांध में गुरुवार को 17 मिलीमीटर बारिश के बाद बांध का जलस्तर 464.17 मीटर है. ग्रॉस कैपेसिटी 2.427 टीएमसी, लाइव कैपेसिटी 1.774 टीएमसी है. बांध में 27.94 प्रतिशत पानी भर गया है. 20 जुलाई तक 23.20 प्रतिशत पानी भरा था. चार दिनों में लगभग 4 प्रतिशत पानी बढ़ा है.
दुधावा बांध में बारिश के बाद जलस्तर: दुधावा बांध में 9 मिमी वर्षा हुई है. बांध का जलस्तर 417.29 मीटर है. लाइव कैपेसिटी 2.283 टीएमसी है. यहां 22.75 प्रतिशत पानी भर गया है. केचमेंट एरिया में 265 क्यूसेक पानी की आवक है. 20 जुलाई तक यहां 21.86 प्रतिशत पानी भर पाया था. दुधावा में भी पानी की आवक कमजोर है. रूद्री बरॉज का वाटर लेवल 322.66 मीटर है. यहां 69.75 प्रतिशत पानी भरा हुआ है.
बांधों को भरने में और बारिश की जरूरत: धमतरी जिले के गंगरेल बांध का पानी छत्तीसगढ़ के रायपुर भिलाई समेत अन्य जिलों में भेजा जाता है. ऐसे में अगर बारिश और भी अच्छी होती है तो गंगरेल बांध की स्थिति में और सुधार आएगा. चारों बांधों को भरने में अभी और बारिश की जरूरत है.