August 10, 2025 10:14 am
ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दूल इलाके में 2-3 आतंकियों ... विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द
पंजाब

शहर के पॉश इलाके में बड़ी वारदात, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बठिंडा : शहर के पॉश इलाके माडल टाउन फेस-1 में वीरवार देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक एलआईजी फ्लैट में सेंध लगाकर घर से करीब 20 तोला सोना और 50 हज़ार रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी की यह वारदात तब हुई जब परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार, मकान मालिक सुनील कुमार गुप्ता की भांजी की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के चलते घर में जेवरात रखे हुए थे, और रेनोवेशन के काम के कारण बड़ी मात्रा में नकदी भी मौजूद थी। रात करीब 12 बजे घर की लाइटें जलती देख सुनील की माता ने उठकर लाइटें बंद कीं, लेकिन करीब दो बजे फिर से लाइटें जली देखी गईं। परिवार को शक हुआ और जब कमरे चेक किए गए तो सामान बिखरा पड़ा था और एक पर्स गायब मिला, जिसमें 20 तोले सोने के गहने और 50 हजार रुपए नकद रखे थे।

परिवार ने तुरंत पीसीआर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और सुबह फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट सैंपल भी लिए। सुनील गुप्ता ने बताया कि दोपहर के समय कबाड़ खरीदने वाले करीब आधा दर्जन युवक घर के बाहर आए थे, जिन्हें घर में घुसकर कबाड़ भी उठवाया गया था। उन्हें शक है कि चोरी में इन्हीं युवकों का हाथ हो सकता है।

थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि माडल टाउन सहित आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही कबाड़ियों पर जताए गए शक की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज़ कर दी है। शहरवासियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button