August 4, 2025 7:37 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ

इस साल 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. 85 दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच चले इस युद्ध में भारत ने विजय हासिल की. पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और कारगिल से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इस दिन को याद करते हुए लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीदों की वीरता को नमन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, भारत माता के उन महान सुपूतों ने, वीर सैनिकों ने भारत की आन-मान और शान के खिलाफ किसी दुश्मन ने दुस्साहस किया तो उनको मुंह तोड़ जवाब दिया. भारत के वीर सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर, अपना बलिदान देकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए योगदान दिया.

“पाकिस्तान ने थोपा था युद्ध”

सीएम योगी ने कहा, हम सब जानते हैं कि जो कारगिल का युद्ध था वो पाकिस्तान ने थोपा था. मई 1999 में कारगिल के पास उन पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना चरवाहों ने भारतीय सेना को दी. भारतीय सेना ने इसकी जानकारी मिलने के बाद देश की तत्कालीन सरकार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद चेतावनी के बाद भी जब उन लोगों ने हमला करना शुरू किया तो उनकी गलतफहमी को दूर करने के लिए तो ऑपरेशन विजय के नाम पर तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में इस अभियान को आगे बढ़ाया था.

“पाक ने US से मांगी मदद, मगर भारत नहीं झुका”

सीएम योगी ने कहा, आज ही वाजपेयी ने पाकिस्तान पर विजय हासिल करके पूरी दुनिया को चौंकाया था. कारगिल एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र था, जहां पर दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री से भी नीचे रहता है. पाकिस्तान ऊपर था, भारत के सैनिक नीचे थे. लेकिन, भारत की सेना के शौर्य के सामने कायर पाकिस्तान के जितने भी घुसपैठिए थे वो बहुत देर रुक नहीं पाए.

सीएम योगी ने आगे कहा, उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए, यूएस ने दबाव बनाने का प्रयास किया. लेकिन, वाजपेयी ने दो टुक कहा जब तक एक भी घुसपैठिए भारत के अंदर रहेंगे तो अमेरिका हो या दुनिया की किसी भी ताकत के सामने भारत झुकेगा नहीं, दुश्मन को भारत की धरती से बाहर कर के रहेगा और जो नहीं जाएगा वो मारा जाएगा. अगले कुछ घंटों का समय उन्होंने घुसपैठिओं को भागने के लिए दिया. फिर पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा

Related Articles

Back to top button