August 5, 2025 2:31 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
छत्तीसगढ़

एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टाॅप, मिले 500 में 500 नंबर, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें सीआरपीएफ के जवान अपनी ही शादी के दिन दुराचार के मामले में जेल पहुंच गया और उधर जिस युवती से शादी होने वाली थी वह सहपरिवार रिश्तेदार के साथ मैरिज लॉन आ गई। शादी के दिन आज 5 मई को हुए इस घटनाक्रम और झमेले के बाद पीड़िता दुल्हन ने परिजनों के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बालाघाट एसपी ऑफिस पंहुचकर न्याय की गुहार भी लगाई।

शादी का रिश्ता दो परिवार के बीच आपस में सहमति होने के बाद ही तय होता है और ऐसा ही बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बकोड़ा में रहने वाले शुभम राकड़े पिता ताराचंद राकड़े उम्र 30 वर्ष जो कि दिल्ली नोयडा में सीआरपीएफ जवान हैं ने किया था। सीआरपीएफ जवान शुभम का रिश्ता प्रीती (काल्पनिक नाम) पिता संतराम बैस (27) निवासी छिंदवाड़ा लालबाग तहसील के साथ तय हुआ था। जिनकी शादी आज 5 मई को लालबर्रा के लॉन में होने वाली थी। जिसके लिए दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाये हुए परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ख़ुशी से झूमते हुए पूरी तैयारी से मैरिज लॉन पहुंची थी। दोपहर में पहुंचने पर लॉन में कोई व्यवस्था नहीं दिखी तब लॉन संचालक से पूछने पर पता चला कि शादी कैंसिल हो गई है।

परिजनों ने पता किया तो ज्ञात हुआ कि जिस युवक शुभम राकड़े से विवाह होने वाला था वह दुराचार के मामले में गिरफ्तार हो गया और उसे जेल भेजा जा रहा हैं। शादी की खुशी दुल्हन पक्ष के लिये शोक में बदल गया और वे आनन फानन में थाना पहुंचे। थाने मे शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर दुल्हन बारतियों के साथ एसपी आफिस पहुंच गई और शिकायत दर्ज करायी हैं।

Related Articles

Back to top button