August 9, 2025 8:07 pm
ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
पंजाब

बिजली चोरी करने वालों सावधान, सख्त Action में पावरकॉम

जालंधर : बिजली चोरी करने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पावरकॉम बड़ी कार्रवाई कर रहा है। पावरकॉम के इन्फोर्समैंट विंग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बिजली चोरी के विभिन्न मामलों में 8.39 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है जबकि कानूनी कार्रवाई को भी अमल में लाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर व आसपास के सर्कलों में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी करते हुए 4 बड़े केस पकड़े गए हैं।

कैंट डिवीजन के करोल बाग इलाके में एक सैलून द्वारा की गई बिजली के चोरी मामले में 3.74 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा एल.टी. लाइन से 12 मीटर केबल जोड़कर सीधी बिजली चोरी की जा रही थी। इसी सैलून वाली बिल्डिंग के एक कमरे में बिजली कनैक्शन मौजूद था, वहां घरेलू उपयोग के लिए सीधे तार जोड़कर ए.सी. चलाया जा रहा था, जिसके लिए अलग से जुर्माना किया गया है।

इसी तरह से मल्को गेट लांबड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में बिजली की सप्लाई के लिए एल.टी. लाइन से सीधे कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। मौके पर ही चोरी में उपयोग की जा रही तार व अन्य सामान जब्त करते हुए 1.73 लाख का जुर्माना ठोका गया। वहीं, एक अन्य केस में घरेलू उपभोक्ता के बिजली मीटर की टर्मिनल सील टूटी हुई पाई गई। जांच में सामने आया कि मीटर से आने-जाने वाली तारों को एल्युमीनियम तार की मदद से सीधे जोड़कर मीटर को बाईपास किया गया था, जिससे उपभोक्ता द्वारा बिना मीटर के बिजली उपयोग की जा रही थी। इस पर 4.05 लाख का जुर्माना लगाया गया।

इन सभी मामलों में बिजली चोरी में इस्तेमाल की जा रही तारों को जब्त कर लिया गया है और कुल 8.39 लाख का जुर्माना लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एंटी पावर थैफ्ट थाने की ओर से भी बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button