August 5, 2025 7:16 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
धार्मिक

सावन में भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं? तो घर से बाहर कर दें ये चीजें!

हिंदू धर्म में सावन को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस माह में मात्र शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शिव अत्यंत शीघ्र कृपा प्राप्त होती है यानी इस महीने में भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में रखी कुछ नकारात्मक चीजें धन हानि, गृह क्लेश और रोगों का कारण बनती हैं. ऐसे में सावन आने से पहले इन चीजों को घर से बाहर करना

टूटी हुई मूर्तियां और फोटोज

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में देवी-देवताओं की टूटी या खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. ऐसी मूर्तियां घर में नेगेटिव एनर्जी फैलाती हैं और पूजा का फल भी नहीं मिलता है. सावन माह में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए टूटी हुई मूर्तियों और पुराने-फटे फोटोज को किसी पवित्र स्थान पर रख देना चाहिए या पानी में बहा दें.

बंद घड़ियां और खराब इलेक्ट्रॉनिक चीजें

वास्तु के अनुसार, घर में बंद पड़ी घड़ी या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान बुरा समय और नकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक होते हैं. इन चीजों के घर में होने से परिवार के लोगों की तरक्की रुकती है. सावन माह में से पहले इन्हें या तो ठीक करवा लें या फिर घर से बाहर कर देना चाहिए.

सूखे या कांटेदार पौधे

घर में रखे सूखे या कांटेदार पौधे वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. साथ ही, ये पौधे मानसिक तनाव, कलह और तंगी का कारण बनते हैं. ऐसे में सावन माह से पहले इन पौधों को घर से निकाल दें. श्रावण माह में तुलसी, बेला, मदार जैसे शुभ पौधे लगाना लाभकारी होता है.

फटे-पुराने कपड़े या चादर

अगर आपके घर में फटे-पुराने कपड़े रखे हैं, तो इससे देवी-देवता की कृपा नहीं मिलती है. ऐसे में सावन में भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए यह महीना शुरू होने से पहले अपने घर से फटे-पुराने कपड़े और पर्दों को निकाल देना चाहिए.

झाड़ू को गलत जगह न रखें

झाड़ू को हिंदू धर्म में धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर आप अपने घर में झाड़ू को गलत जगह पर रखते हैं, तो यह घर में वास्तु दोष का कारण बनता है. सावन के महीने में झाड़ू को हमेशा छिपाकर और दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.

देना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा मिलती है और सुख-शांति भी घर में बनी रहती है.

Related Articles

Back to top button