August 4, 2025 7:29 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में दिखी CM विष्णुदेव साय की दरियादिली… ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जाना हाल

छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुशासन तिहार अभियान चल रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री साय गांवों में जा-जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी जरूरतों को जान रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार में शादी के लिए आज कुलेश्वरी कमार से पर्रा, धुकना और सुपा खरीदा. दरअसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए आज अपना हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड के बल्दाकछार में उतारा.

यहां उन्होंने बल्दाकछार में बरगद के नीचे चौपाल लगाई और यहां के कमार बस्ती पहुंचकर अनेक सरकारी योजनाओं के हितग्राही परिवारों से मिले. आपको बता दें कि यहां के कमार बांस से तरह-तरह के समान बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कमार बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस का समान बनाते देखा तो उनके इस काम की जानकारी ली. उन्होंने बांस से बनी सामग्रियों की कीमत भी पूछी. सीएम साय को ये समान बेहद पसंद आए.

उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार में शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा. हालांकि मुख्यमंत्री का कुल 600 रुपए का बिल बना लेकिन उन्होंने खुश होकर कुलेश्वरी को 700 रुपए दिए.

गरियाबंद जिले के ग्राम मड़ेली भी पहुंचे

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गरियाबंद जिले के ग्राम मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर में भी पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी. सीएम ने मौके पर ही समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित किया.

साथ ही शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को उपकरण एवं सामग्रियों का वितरण किया, बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और गर्भवती माताओं की गोद भराई की रस्म में शामिल हुआ.

मोदी जी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं- साय

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए लोगों के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. संवाद और समाधान के महापर्व में विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ गृह भंडार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू जी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button