August 3, 2025 12:50 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
पंजाब

पंजाब के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर! अब हर जिले में…

पंजाब के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर आई है। दरअसल, अब पंजाब में पुराने वाहनों को स्क्रैप करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वाहनों को स्क्रैप करने के लिए हर जिले में कलेक्शन स्क्रैप सेंटर खोले जाएंगे। करीब 20 नए कलेक्शन सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है। अगर इन्हें अच्छा रिस्पांस मिला तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी तक मोहाली, पटियाला और मानसा में स्क्रैप सेंटर चल रहे हैं।

पुराने वाहन को स्क्रैप करने के बाद नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस और मोटर व्हीकल टैक्स में छूट दी जा रही है। अभी तक चल रहे स्क्रैप सेंटरों से 8 जिलों के लोगों को फायदा मिल रहा है, जिनमें मोहाली, पटियाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, बरनाला, बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब शामिल हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा देने के लिए सेंटर खोले जाएंगे। संभावना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले 20 नए कलेक्शन सेंटर खोल दिए जाएंगे। इन कलेक्शन सेंटरों से कंडम वाहनों को सीधे स्क्रैप सेंटर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। मोरिंडा और लुधियाना में स्क्रैप सेंटर पहले से चल रहे हैं, लेकिन सेंटरों की कमी के कारण इन दोनों सेंटरों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है।

पंजाब में 1.39 करोड़ से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड

राज्य में पिछले कुछ सालों से वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक 1.39 करोड़ से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर वाहन 12 से 15 साल पहले रजिस्टर्ड हुए थे। यही वजह है कि वाहनों को स्क्रैप करने की सुविधा दी जा रही है। हर साल 6 से 7 लाख नए वाहन रजिस्टर्ड हो रहे हैं। 2023 में 6.40 लाख वाहन रजिस्टर्ड हुए, जबकि पिछले साल 7.06 लाख वाहन रजिस्टर्ड हुए थे। इसके साथ ही लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button