August 5, 2025 12:37 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
हिमाचल प्रदेश

भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन

भारत की तरफ से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें हो रही है. इन कोशिशों को भारतीय सेना नाकाम कर रही है, इसके साथ ही मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवा बंद है. इसी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.

भारतीय रेलवे ने कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 3 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये तीनों ट्रेन दिल्ली से जम्मू और उधमपुर के बीच चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें चलाने के पीछे रेलवे का उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी करना है. रेलवे इन ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. इस बारे में रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी किया है.

कहां से कहां तक और कब चलेगी ट्रेन?

पहली ट्रेन जम्मू से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जिसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित डिब्बे होंगे. दूसरी ट्रेन उधमपुर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी, जिसमें 20 डिब्बों वाला वंदे भारत रैक होगा. तीसरी ट्रेन जम्मू से शाम 7 बजे चलेगी, जिसमें 22 एलएचबी आरक्षित डिब्बे होंगे. ये विशेष ट्रेनें मौजूदा स्थिति को देखते हुए चलाई जा रही हैं.

जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवा बंद

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. यही कारण है कि वो कई जगहों पर हमले की कोशिश कर रहा है. बीते दिनों जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की भी कोशिश की गई. हालांकि इससे पहले सरकार ने बॉर्डर इलाकों में हवाई सेवा पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा कई इलाकों में स्कूल भी बंद किए गए हैं.

दोनों देशों के बीच तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत ने बीते दिनों पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. इसमें कई आतंकी मारे गए. इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बदला लेने की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से हो रही हर कोशिश को नाकाम कर रही है. इसके बाद भी पाक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.

Related Articles

Back to top button