August 3, 2025 12:50 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
मध्यप्रदेश

‘ऐसा हो ही नहीं सकता कि अलका को…’, राजा रघुवंशी के भाई ने सोनम की राजदार को किया टारगेट

राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में सोनम की बेस्ट फ्रेंड अलका की एंट्री हो चुकी है. राजा की मां से लेकर भाई, सभी ने अलका को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि अलका नाम की ये लड़की सोनम की सच्ची और करीबी सहेली है. ऐसे में अलका को सोनम और राज कुशवाह के बारे में पता होगा. विपिन ने ये आरोप भी लगाया कि हो सकता है बेहद करीबी दोस्त होने के नाते, अलका ने ही सोनम को उकसाया हो. विपिन रघुवंशी अब इस मामले में सोनम समेत अलका का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं.

विपिन ने पुलिस से मांग की है कि अलका का नार्को टेस्ट किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कितना जानती है और क्या उसका इस अपराध में कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष रोल था. विपिन का कहना है कि अलका और सोनम की नजदीकियां संदिग्ध हैं. उन्होंने कहा- अलका को राज के बारे में जरूर पता होगा. राजा-सोनम की शादी में भी वो आई थी. वो भी इस शादी को रोक सकती थी. लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया. मुझे शक है कि वो भी सोनम की साजिश में शामिल होगी. बस एक बार सोनम का नार्को टेस्ट हो जाए, हकीकत सबके सामने आ जाएगी.

विपिन को सोनम के भाई गोविंद पर भी शक

इसके अलावा, मेघालय पुलिस ने इंदौर में सोनम के परिवार से पूछताछ की. सोनम के पिता देवी सिंह, भाई गोविंद रघुवंशी और मां से सवाल-जवाब किए गए. गोविंद ने राजा के परिवार के साथ पिंड दान की रस्म में हिस्सा लिया, लेकिन विपिन ने गोविंद पर भी संदेह जताया है और उसका भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की.

11 मई को हुई थी राजा-सोनम की शादी

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। इसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए. 23 मई को राजा और सोनम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए. 2 जून को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) के पास वेइसॉडॉन्ग वॉटरफॉल के निकट एक गहरी खाई में राजा का क्षत-विक्षत शव मिला. जांच में पता चला कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों (विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी) के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. सभी पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं.

17 हजार प्रतिमाह किराए पर लिया मकान

पुलिस के अनुसार, सोनम ने हत्या के बाद इंदौर में एक किराए के फ्लैट में शरण ली थी, जिसे विशाल चौहान ने 30 मई को 17,000 रुपये प्रतिमाह पर किराए पर लिया था. सोनम ने अपने दोनों मोबाइल फोन और सिम कार्ड तोड़ दिए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें. 7 जून को वह फ्लैट छोड़कर चली गई और बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई, जहां उसने आत्मसमर्पण किया और राजा रघुवंशी की हत्या का गुत्थी सुलझ गई. लेकिन सवाल अब भी कई बाकी है, जिनके जवाब ढूंढने मेघालय पुलिस की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button