August 3, 2025 5:21 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
छत्तीसगढ़

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में सख्ती और हंगामे ने पकड़ा तूल, NSUI का हल्ला बोल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 900 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा हुई है. इसमें कई सेंटर्स में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती से चेकिंग की गई. परीक्षार्थियों ने कपड़े उतरवाने के आरोप परीक्षा के लिए ड्यूटी करने आए सुरक्षाकर्मियों और परीक्षकों पर लगाए. जिसके बाद अब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है.

अभ्यर्थियों ने लगाए गंभीर आरोप: रायपुर के परीक्षा केंद्र में कुछ अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. प्रवेश न दिए जाने के पीछे व्यापम की गाइडलाइन थी. जहां एक और परीक्षा केंद्र में मौजूद अभ्यर्थियों का कहना था कि जो गाइडलाइन व्यापम के द्वारा जारी की गई थी,उसके तहत ही वे परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं. समय पर उन्होंने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षकों का कहना था, कि उनके द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, इसलिए उन्हें परीक्षा देने नहीं दिया गया है.

टाटीबंध आदर्श विद्यालय में NSUI का प्रदर्शन: यह पूरी घटना रायपुर के टाटीबंध स्थित केंद्रीय आदर्श विद्यालय की है. इस बात की सूचना एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लगी. जिसके बाद में वे विद्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता विद्यालय के गेट पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया. जो काफी देर तक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और अभ्यर्थियों को समझता रहा. इस बीच स्कूल प्रबंधन भी बाहर आया और उन्होंने भी अभ्यर्थियों को समझने की कोशिश की और कहा जो व्यापम की गाइडलाइन जारी की गई थी .उसके तहत ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है और जो गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें रोका गया है.

“हम व्यापम की गाइडलाइन फॉलो कर रहे”: मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों कहना था कि उन्होंने जो गाइडलाइन व्यापम की ओर से जारी की गई थी, उसका पालन कर किया है और उसी के अनुसार कपड़े पहनकर विद्यालय पहुंचे हैं . जो चीज मना की गई थी, वह नहीं लाई गई है. उसके बावजूद हमें परीक्षा से वंचित रखा गया है. ऐसे कई छात्र हैं, जिन्हें आज परीक्षा से वंचित किया गया है .

NSUI लगातार लड़ते रहेगी लड़ाई: इस मुद्दे को लेकर रायपुर एनएसयूआई के जिला महासचिव रजत ठाकुर ने कहा कि आज कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित किया गया. छोटी-मोटी कमियां या अन्य किसी कारण से उन्हें रोक दिया गया है, या दुर्भाग्य जनक है. रजत ठाकुर ने कहा कि लगातार प्रदेश में परीक्षा में घोटाले और धांधली की शिकायत मिल रही है. उसे लेकर एनएसयूआई लगातार लड़ाई लड़ रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button