August 4, 2025 4:29 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
देश

ओडिशा: ‘जासूसी वाला चश्मा’ पहन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पहुंचा युवक, जवानों ने कैसे पकड़ा?

ओडिशा के पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में एक युवक को स्पाई कैमरा डिवाइस के साथ पकड़ने की घटना ने मंदिर की सुरक्षा और पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला मंगलवार अल सुबह सामने आया जब युवक मंदिर परिसर में चश्मे पर लगे एक विशेष स्पाई कैमरे के साथ घुसा.

सूत्रों के अनुसार, युवक ने अपने चश्मे पर एक छोटा सा स्पाई कैमरा लगाया था. यह कैमरा तस्वीरें और वीडियो सीधे उसके मोबाइल फोन पर रियल टाइम में भेजने की क्षमता रखता था. युवक मंदिर में सामान्य श्रद्धालु की तरह प्रवेश कर गया, लेकिन उसकी हरकतें सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध लगीं.

कैसे पकड़ाया युवक?

मंदिर के द्वार के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे रोक लिया. जांच करने पर चश्मे में लगा कैमरा डिवाइस बरामद हुआ. तुरंत ही मंदिर की सशस्त्र सुरक्षा बल ने युवक को हिरासत में लेकर सिंहद्वार पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया.

पकड़े गए युवक की पहचान गजपति नगर के अभिषित कर के रूप में हुई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या युवक ने मंदिर के अंदर कोई फोटो या वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था या नहीं.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक का उद्देश्य क्या था और क्या इस घटना में और लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तकनीकी जांच भी की जा रही है.

मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित

श्रीजगन्नाथ मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस घटना ने आधुनिक जासूसी गैजेट्स के दुरुपयोग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. मंदिर प्रशासन हमेशी कहती है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना के बाद मंदिर में निगरानी और कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी कोशिश को रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button