August 2, 2025 9:59 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली: फ्लैट में गर्लफ्रेंड की लाश, लिव-इन पार्टनर फरार…न्यू अशोक नगर में तबस्सुम की मौत बनी पहेली

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक महिला का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला. मृतका की पहचान तबस्सुम के रूप में हुई है, वो बदरपुर की रहने वाली थी. वह न्यू अशोक नगर में एक युवक से मिलने आई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तबस्सुम शादीशुदा थी, लेकिन पिछले कई वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी. तबस्सुम जिस युवक से मिलने आई थी, उसका नाम विशाल गुप्ता है. विशाल न्यू अशोक नगर में किराए के एक फ्लैट में रहता है. बताया जा रहा है कि तबस्सुम विशाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और वह उससे मिलने के लिए ही बदरपुर से यहां आई थी.

पंखे पर लटका था शव

पुलिस को जब सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद महिला का शव पंखे से लटका मिला. प्राथमिक जांच में पुलिस को किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच के अनुसार किसी विवाद या झगड़े के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

मृतका की बेटी नाज़िया परवीन, जो असमत अली की पुत्री है, उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां पिछले 7-8 सालों से उसके पिता से अलग रह रही थीं. उसके पिता फिलहाल बैंगलोर में रहते हैं. नाज़िया ने यह भी खुलासा किया कि उसकी मां का विशाल गुप्ता से रिश्ता था.

लिव इन पार्टनर दो दिन से फरार

वहीं, विशाल गुप्ता दो दिन से फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस उसे तलाश कर रही है. फिलहाल शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और मृतका के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब इस बात की तहकीकात की जा रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या महिला के मौत की वजह कुछ और है.

Related Articles

Back to top button