August 3, 2025 12:08 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM बेटे के सामने पिता ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद शव के पास ही सोया MP हाई कोर्ट ने महिला विधायक के दबाव में हुआ निलंबन किया निरस्त, माना शक्तियों का हुआ दुरुपयोग सागर में सामूहिक खुदकुशी में बड़ा खुलासा, बेटी ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया थ... आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है छत्तीसगढ़
विदेश

भारत से मार खाकर ईरान का हमदर्द बना पाकिस्तान, इजराइल को दे रहा परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तान से अपना देश संभाला नहीं जा रहा है और दूसरे देशों के युद्ध में कूदने की फिराक में है. भारत से मार खाए हुए पाकिस्तान को कुछ दिन ही बीतें कि अब वह ईरान का हमदर्द बनने लगा है. खबरों के मुताबिक ईरान इजराइल युद्ध में पाकिस्तान ईरान को कई तरह की सहायता दे रहा हैं. अब उसने इजराइल को परमाणु बम की धमकी भी दे डाली है.

ये धमकी पाकिस्तान ने ईरान के जरिए इजराइल को दी है. ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने शुक्रवार को एक ईरानी टीवी के इंटरव्यू में कहा, “पाकिस्तान ने ईरान से कहा कि अगर इजराइल तेहरान में परमाणु बम गिराता है, तो हम भी उन पर परमाणु बम गिराएंगे.” बता दें, इस समय मध्य पूर्व में सिर्फ इजराइल के पास परमाणु बम हैं, इजराइल का दावा है कि ईरान भी परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अगर जंग ने भयानक रूप लिया, तो पाकिस्तान भी इस जंग में कूदने की बात कर रहा है.

पाकिस्तान के परमाणु बम और इजराइल

अलग अनुमानों के मुताबिक 2023 तक पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार थे. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) और फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) जैसे स्रोतों का अनुमान है कि पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ा रहा है और 2025 तक यह संख्या 200-250.

वहीं इजराइल अपनी परमाणु हथियारों के बारे में जानकारी साझा नहीं करता है और ‘परमाणु अस्पष्टता’ की नीति अपनाता है. अनुमानों के आधार पर, इजराइल के पास 90 से 300 परमाणु हथियार हो सकते हैं, जिसमें FAS का अनुमान लगभग 90 और कुछ अन्य स्रोतों का अनुमान 100-200 तक है.

दोनों ही देशों का ये अनुमान उपलब्ध सामग्री और डिलीवरी सिस्टम की क्षमता पर आधारित हैं. दोनों देशों ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर साइन नहीं किए हैं, जिसकी वजह से उनकी सटीक संख्या गोपनीय बनी हुई है.

पाक ने भारत से खाई थी मार

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया था और भारत पर हमले शुरू कर दिए थे. जिसके बाद भारत ने जवाब देते हुए पाकिस्तान की 4 दिनों तक मार लगाई थी और उसके कई शहरों को निशाना बनाया था.

Related Articles

Back to top button