August 3, 2025 2:57 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
व्यापार

ईरान-इजराइल वॉर के बीच खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़

ईरान-इजराइल वॉर के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला. दलाल स्ट्रीट ग्लोबल टेंशन के महौल में लाल-लाल हो गया है. खबर लिखे जाने तक मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 759.07अंक का गोता लगाकर 81,649.10 पर कोरबार कर रहा है. 30 मिनट के अंदर ही निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है. सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रही हैं. वहीं, सिर्फ 5 में थोड़ी रैली देखने को मिल रही है. डिफेंस सेक्टर में तेजी दिखाई दे रही है, तो वहीं, फॉर्मा सहित टेक, ऑटो सेक्टर के शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी 50 अपने पिछले बंद स्तर 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर खुला और लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 24,891 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. ईरान-इजराइल के बीच पिछले 10 दिनों से चल रही जंग का असर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. अमेरिका के युद्ध में कूदने से तनाव और बढ़ गया, जिसकी वजह से भारतीय बाजार पर आज दबाव देखने को मिल रहा है. बीएसई का मार्केट करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है.

टॉप लूजर्स-टाप गेनर्स

खबर लिखे जाने तक बीएसई के मुतबिक, टॉप गेनर्स ZEEL, IDEAFORGE, VMART,AVANTEL और ZENTEC है. वहीं, ASTRAL, LTFOODS, SIEMENS, STLTECH और MTARTECH कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है.

कैसा था पिछले हफ्ते का बाजार

शुक्रवार, 20 जून को शेयर बाजार में शानदार रैली देखी गई थी. सेंसेक्स 1046 अंक उछलकर 82,408 और निफ्टी 319 अंक बढ़कर 25,112 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही, जबकि 3 में गिरावट आई थी. एयरटेल, नेस्ले और M&M के शेयर 3.2% तक चढ़े थे. वहीं, दूसरी ओर मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. बीते शुक्रवार को ग्लोबल लेबल पर आई तनाव में आई कमी के बाद शेयर बाजार को सपोर्ट मिला था.

Related Articles

Back to top button