August 3, 2025 6:21 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
छत्तीसगढ़

कोरबा में कुआं धंसा, पति-पत्नी सहित पुत्र लापता, हफ्ते भर पहले खुदवाया था 40 फीट गहरा कुआं

कोरबा: वनांचल क्षेत्र जटगा में कुआं धसने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य लापता हो गए हैं. आशंका है कि वह कुएं के भीतर मलबे के नीचे दबे हुए हैं. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू हो चुकी है. लापता हुए परिवार के सदस्यों में से एक व्यक्ति का चप्पल कुएं के ऊपर मिला. जिसके आधार पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. देर शाम तक भी किसी सदस्य का पता नहीं चल सका है.

गांव बनवार का है पूरा मामला : यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी जटगा के गांव बनवार का है. अब तक की जानकारी के अनुसार छेदूरम श्रीवास (65 वर्ष) उनकी पत्नी कंचन बाई(53 वर्ष) और पुत्र गोविंद श्रीवास(30 वर्ष) मंगलवार की सुबह घर के आंगन में मौजूद कुएं के पास गए थे. परिवार ने कुएं के भीतर एक टुल्लू पंप लटका के रखा था. जिससे वह अपने आसपास खेत और बड़े की सिंचाई करते थे. टुल्लू पंप के जरिए निकलने वाले पानी से रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करते थे. परिजन काफी दिनों से टुल्लू पंप को कुएं से बाहर निकलना की बात पर चर्चा कर रहे थे. इसके बाद मंगलवार की सुबह से जब से आंगन में कुआं धंसा है. तब से वह सभी लापता है. गोविंदा का चप्पल कुएं के मलबे के ऊपर उफनते हुआ मिला है. जिसके आधार पर ही पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि कुएं से टुल्लू पंप को निकलते समय बरसात में आंगन की गीली मिट्टी धंस गई और मलबा कुएं के अंदर समा गया. तब वह सभी इसके नीचे दब गए हैं.

7 दिन पहले आंगन में खुदवाया था 40 फीट गहरा कुआं : लापता परिवार के मंझले पुत्र उचित राम श्रीवास ने बताया कि एक महीने पहले ही घर के आंगन में 40 फीट गहरा कुआं खुदवाया था. मंगलवार सुबह जब सोकर उठा तब माता-पिता और भाई घर पर मौजूद नहीं थे. पहले यह सोचा कि वह बैल को खदेड़ने गए होंगे, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बैल खेत में लगे भुट्टों को नुकसान पहुंचा रहे थे. मोटरसाइकिल से दूसरे पंचायत तक भी उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले. वापस आया तब देखा कि कुएं के ऊपर भाई का चप्पल तैर रहा है. इसी आशंका पर हमने सरपंच और पुलिस को सूचना दी.

रेस्क्यू टीम कर रही है ऑपरेशन : डीएसपी डीके सिंह ने बताया कि गांव बनवार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कुएं के नीचे मलबे में दबे होने की आशंका है. एक व्यक्ति का चप्पल ऊपर मिला है. जिससे आशंका है कि वह नीचे दब गए होंगे. लेकिन जब तक बॉडी न मिल जाए, किसी भी बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, हम लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button