कवासी लखमा का जेल में नहीं हो रहा इलाज, पीसीसी चीफ दीपक बैज का सरकार पर आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले में सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. 18 जुलाई को दुर्ग से ईडी ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद अदालत ने चैतन्य बघेल को पांच दिन की रिमांड पर भेजा. पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद 22 जुलाई को रायपुर की विशेष अदालत ने चैतन्य बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तब से चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है. कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया. इस मसले पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार और साय सरकार पर हमलावर है. मंगलवार 29 जुलाई को दीपक बैज ने जेल में बंद चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मुलाकात की है.
“हमारे नेताओं को डराया जा रहा है”: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से केंद्रीय जेल रायपुर में मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से डरा धमकाकर हमारे नेताओं को प्रताड़ित कर जेल भेजा जा रहा है, यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसके बावजूद हमें भरोसा है कि देर से हीं सही, न्यायालय में हमारी जीत निश्चित है.
“कवासी लखमा का नहीं कराया जा रहा इलाज”: दीपक बैज ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कवासी लखमा लंबे समय से जेल में हैं. मैंने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. शासन-प्रशासन उन्हें उचित इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है. वे वरिष्ठ नेता हैं और उनका इलाज प्राथमिकता पर होना चाहिए, लेकिन यहां इलाज में भी भेदभाव किया जा रहा है.
“सरकार पर हम बनाएंगे प्रेशर”: दीपक बैज ने कहा कि कवासी लखमा को जेल में इलाज नहीं मिलना चिंता का विषय है. इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस आने वाले समय में शासन-प्रशासन से चर्चा करेगी. कवासी लखमा को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए हम सरकार पर प्रेशर बनाएंगे.