August 3, 2025 11:37 am
ब्रेकिंग
रवींद्र जडेजा की खातिर… LIVE मैच में बदले कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम ऐसा भी हुआ इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज! हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के इस फीचर से Google पर हजारों चैट हुईं ‘लीक’ सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, पूरी होगी हर इच्छा! सुबह की ये आदतें दिन में कम कर सकती हैं एनर्जी, आज ही करें बदलाव क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? जयपुर में डॉक्टर से मांगी 40 लाख की रंगदारी, लिफाफे में मिला धमकी वाला लेटर, लिखा था- ‘ज्यादा होशिया... 5 बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, मेडिकल कॉलेज ले गईं शव, देहदान करके आखिरी इच्छा की पूरी
मध्यप्रदेश

साहब को दंडवत प्रणाम! जब कलेक्टर के पास इस तरह पहुंचा दिव्यांग फरियादी, देख खड़े हो गए महोदय

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी समस्या हल नहीं होने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए अंदर पहुंचा. दिव्यांग का आरोप है कि उसके कुछ दबंग रिश्तेदारों ने पत्नी-बच्चों सहित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. खास बात यह है कि दिव्यांग ने एसपी ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस में कई बार शिकायत की है लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में वह एक बार फिर अपनी गुहार लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा है. दिव्यांग ने न्याय नहीं मिलने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है और भितरवार के एसडीओपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी परेशानी लेकर अधिकारियों के सामने दंडवत प्रणाम करता हुआ यह दिव्यांग भितरवार तहसील के एक गांव का रहने वाला है. दिव्यांग का आरोप है कि उसकी चचेरी बहन के बेटे अनिल और सुनील दोनों ही रेत का करोबार करते हैं. जिनकी शिकायत करना उसे भारी पड़ गया. इसके बाद उसके दबंग रिश्तेदारों ने उसे घर से निकाल दिया और उसकी पत्नी के साथ बलात्कार भी किया है. अब उनकी गंदी नजर उसकी मासूम बेटी पर है.

दिव्यांग ने लगाए गंभीर आरोप

भितरवार पुलिस और SDOP से भी दिव्यांग ने कई बार शिकायत की लेकिन SDOP आरोपियों का बचाव कर रहे हैं. इसके बाद उसने एसपी, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों को शिकायती आवेदन दिया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ. दिव्यांग का आरोप है कि ना तो उसे उसका घर उसे वापस मिला है और ना ही आरोपियों पर कोई पुलिस कार्रवाई की गई है. ऐसे में अगर उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह सबसे पहले 17 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करेगा और फिर भी प्रशासन ने न्याय नहीं किया तो फिर वह भोपाल सीएम हाउस के बाहर अपनी भूख हड़ताल जारी रखेगा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

दिव्यांग की इस समस्या के मामले को लेकर SDM नरेश बाबू गुप्ता ने बताया कि यह बात सही है कि एक दिव्यांग जनसुनवाई में आया था. जिसने एक रेवेन्यू से संबंधित आवदेन दिया है. हो सकता है कि उसी मामले में कोई पुलिस केस भी हो लेकिन हमारे द्वारा इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी. जो भी घटना जांच में सामने आएगी उसको लेकर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button